बिहार के लाल  वैभव सूर्यवंशी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित, प्रतिभाशाली क्रिकेटर को मिला राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

14 वर्षीय वैभव को उनकी असाधारण प्रतिभा और उपलब्धियों के लिए यह प्रतिष्ठित सम्मान दिया गया है. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार समारोह का आयोजन दिल्ली में किया गया.

Cricketer Vaibhav Suryavanshi- फोटो : news4nation

Vaibhav Suryavanshi:  बिहार के लाल और उभरते क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया. वैभव को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिला है. अवॉर्ड देने के बाद अपने भाषण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वैभव सूर्यवंशी की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'वैभव सूर्यवंशी ने कड़ी प्रतिस्पर्धा और अनेक प्रतिभा वाले क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बनाई है. अनेक रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. मुझे विश्वास है कि आपके जैसे प्रतिभाशाली बच्चे निरंतर अच्छा काम करते रहेंगे। ये तो अभी शुरुआत है. आपको देखकर बाकी बच्चे सीखेंगे और फॉलो करेंगे.


वैभव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी करेंगे. 14 वर्षीय वैभव को उनकी असाधारण प्रतिभा और उपलब्धियों के लिए यह प्रतिष्ठित सम्मान दिया गया है. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार समारोह का आयोजन दिल्ली में किया गया जहां राष्ट्रपति ने उन्हें सम्मानित किया.


वैभव ने बनाया रिकॉर्ड 

इस पुरस्कार समारोह में शामिल होने के कारण वैभव सूर्यवंशी विजय हजारे ट्रॉफी के बचे हुए मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. हालांकि, टूर्नामेंट के पहले ही मैच में उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा था. वैभव ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बिहार की ओर से खेलते हुए मात्र 84 गेंदों में 190 रन की ऐतिहासिक पारी खेलकर नया रिकॉर्ड बनाया था। कम उम्र में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके वैभव सूर्यवंशी को मिल रहा यह सम्मान बिहार के खेल जगत के लिए भी गर्व का विषय माना जा रहा है. 


वैभव टी-20 में शतक लगाने वाले यंगेस्ट बैटर

वैभव सूर्यवंशी का नाम टी-20 क्रिकेट में अब तक के सबसे युवा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में सबसे ऊपर आता है. उन्होंने 14 साल 32 दिन की उम्र में राजस्थान रॉयल्स के लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 बॉल में शतक पूरा किया.