Bihar D.EL.ED News: थोड़ी देर में जारी होगा D.EL.ED का रिजल्ट, बिहार बोर्ड के अध्यक्ष करेंगे ऐलान, STET को लेकर भी बड़ी घोषणा
Bihar D.EL.ED News: बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर थोड़ी देर में D.EL.ED का रिजल्ट जारी करेंगे। साथ ही आज सक्षमता परीक्षा और माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 क परिणाम तिथि की घोषणा भी की जा सकती है।
Bihar D.EL.ED News: बिहार के लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर आज दोपहर 1 बजे डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम जारी करेंगे। इसी प्रेस वार्ता में OFSS के माध्यम से नामांकन प्रक्रिया, सक्षमता परीक्षा (चतुर्थ) और माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 के संभावित परिणाम तिथि की भी घोषणा की जाएगी।
3.23 लाख अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा
इस वर्ष डीएलएड प्रवेश परीक्षा में कुल 3,23,313 उम्मीदवार शामिल हुए थे। यह परीक्षा पूरी तरह कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में ली गई थी। परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई। पहला चरण 26 अगस्त से 13 सितंबर 2025 और दूसरा चरण 14 सितंबर से 27 सितंबर 2025 को हुआ। परीक्षा का एडमिट कार्ड 20 अगस्त 2025 को जारी हुआ था जबकि उत्तर कुंजी 11 अक्टूबर 2025 को जारी की गई थी।
2025–27 सत्र में होगा नामांकन
इस प्रवेश परीक्षा के जरिए अभ्यर्थियों को बिहार के विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में डीएलएड (2025–27 सत्र) में दाखिला मिलेगा। परिणाम जारी होने के बाद OFSS पोर्टल पर नामांकन से जुड़ी विस्तृत गाइडलाइन भी जारी की जाएगी। डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा कुल 150 अंकों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा है। सामान्य हिंदी/उर्दू विषय में 25 अंक के लिए 25 प्रश्न पूछे गए थे। इसी तरह गणित में भी 25 अंक के लिए 25 प्रश्न, विज्ञान सामाजिक अध्ययन, सामान्य अंग्रेजी के 20 अंक के लिए 20 प्रश्न तो वहीं तार्किक एवं विश्लेषणात्मक तर्क के 10 अंक के लिए 10 प्रश्न थे।सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रकार के होते हैं।