Bomb Thetas: पटना आ रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस को मिली बम से उड़ाने की धमकी, यात्रियों में मचा हड़कंप

Bomb Threat: दिल्ली से पटना आ रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस को अचानक बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिसके बाद यात्रियों और रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में एजेसिंयां अलर्ट मोड पर आई और संघन जांच अभियान चलाया।

तेजस राजधानी एक्सप्रेस को मिली बम से उड़ाने की धमकी- फोटो : social media

Bomb Threat: नई दिल्ली से पटना आ रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस में अचानक हड़कंप मच गया। शनिवार देर रात ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसके बाद आधी रात को ट्रेन को रोकी गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। जानकारी अनुसार बम की धमकी मिलने के बाद ट्रेन को एहतियातन अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर 31 मिनट तक रोका गया। बम की सूचना मिलते ही रेलवे और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हालांकि ट्रेन से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। 

तेजस राजधानी एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी 

जानकारी अनुसार यूपी के डीडीयू जंक्शन पर रात सवा दस बजे ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर चार पर रोक दिया गया। जीआरपी, आरपीएफ, जिला पुलिस के अलावा डाग और बम स्क्वायड टीमें बोगियों की जांच में जुटी हैं। उधर, अलीगढ़ में भी नई दिल्ली से पटना राजेंद्र नगर आने वाली राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना पर रोककर तलाश ली गई। जांच के दौरान किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। अधिकारियों ने पुष्टि की कि बम की धमकी पूरी तरह झूठी थी। जांच पूरी होने के बाद ट्रेन को आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया।

31 मिनट कर रुकी रही ट्रेन 

जानकारी अनुसार सूचना मिलते ही अलीगढ़ आरपीएफ के कमांडिंग ऑफिसर गुलजार सिंह के नेतृत्व में बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीएस), डॉग स्क्वाड, स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड और अन्य संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे। सुरक्षा एजेंसियों ने ट्रेन के सभी कोचों और यात्रियों के सामान की गहन जांच की। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन अलीगढ़ में कुल 31 मिनट तक रुकी रही और इसके बाद सामान्य रूप से पटना के लिए प्रस्थान कर गई। 

अलर्ट पर पुलिस और एजेंसियां 

गौरतलब हो कि इससे पहले जनवरी माह में काशी एक्सप्रेस को भी इसी तरह की बम धमकी मिली थी, जो बाद में अफवाह साबित हुई थी। वहीं हाल ही में राजधानी पटना सहित बिहार के 4 न्यायलयों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हालांकि जांच के बाद कोर्ट से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी। ऐसे में पुलिस और एजेंसियां इन घटनाओं के पीछे कौन है इसकी जांच में जुट गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है।