Bihar Vidhansabha Winter Session : बिहार विधानसभा पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, नव निर्वाचित बीजेपी विधायकों ने किया स्वागत

Bihar Vidhansabha Winter Session : बिहार विधानसभा के विशेष सत्र का आज पहला दिन है। सदन की कार्यवाही थोड़ी देर में शुरु होगी। सदन की कार्यवाही के लिए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी विधानसभा पहुंच गए हैं। नव निर्वाचित विधायकों ने उनका भव्य स्वागत किया है।

सदन पहुंचे सम्राट चौधरी - फोटो : social media

Bihar Vidhansabha Winter Session :  बिहार विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन सुबह से ही नव-निर्वाचित विधायकों का सदन पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया है। नए विधायकों में उत्साह साफ दिखा और सभी निर्धारित प्रक्रिया के तहत विधानसभा पहुंचे। इसी दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी जैसे ही विधानसभा परिसर पहुंचे, बीजेपी विधायकों ने पोर्टिको के बाहर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सम्राट चौधरी ने भी सभी विधायकों का अभिवादन स्वीकार किया और सत्र के सुचारू संचालन की उम्मीद जताई।

बीजेपी के सबसे अधिक विधायक

बता दें कि, सदन में इस बार सबसे बड़ी पार्टी के रुप में बीजेपी है। बीजेपी के 89 नवनिर्वाचित विधायक हैं। 89 विधायकों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। वहीं जदयू 84 विधायकों के साथ दूसरे नबंर पर है। सदन में एनडीए की संख्या बहुमत से अधिक है। एनडीए के 202 विधायक हैं तो वहीं महागठबंधन के केवल 35 विधायक हैं। ऐसे में सरकार के लिए कोई भी कानून पारित करना आसान होगा। 

 आज नव निर्वाचित विधायक लेंगे शपथ

पहले ही दिन सदन में नवनिर्वाचित 243 विधायकों का शपथ ग्रहण होगा, जिसे प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव सम्पन्न कराएंगे। इसके साथ ही सत्ता गलियारों में हलचल बढ़ेगी क्योंकि नए विधानसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन भी इसी दिन दायर होंगे, जबकि दो दिसंबर को स्पीकर का चुनाव विधान सभा की राजनीति में एक नया समीकरण तय करेगा। विधान परिषद का सत्र हालांकि सिर्फ तीन दिनों का होगा, पर उसमें भी राजनीतिक तापमान कम नहीं रहने वाला।

अनुपूरक बजट पेश करेगी नई सरकार 

तीन दिसंबर को राज्यपाल दोनों सदनों को संबोधित करेंगे। उनके अभिभाषण के साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी अध्यादेशों की प्रतियां सदन के पटल पर रखी जाएंगी और द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा। चार दिसंबर को अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर वाद-विवाद की आग भड़केगी, जिसमें विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा और सत्ता पक्ष तर्कों व तथ्यों से जवाबी हमला बोलेगा। अंतिम दिन यानी पाँच दिसंबर को बजट पर चर्चा, मतदान और फिर विनियोग विधेयकों की मंज़ूरी इस सत्र को औपचारिक रूप से समापन की ओर ले जाएगी।