Bihar Vidhansabha Winter Session : तेजस्वी यादव ने ली विधायक पद की ली शपथ, प्रोटेम स्पीकर ने दिलाई सदस्यता

Bihar Vidhansabha Winter Session : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा के सदस्य के रुप में शपथ लिया है। प्रोटेम स्पीकर ने तेजस्वी यादव को शपथ दिलाई।

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने लिया शपथ - फोटो : social media

Bihar Vidhansabha Winter Session : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा सभा के सदस्य के रुप में शपथ ग्रहण कर ली है। प्रोटेम स्पीकर ने तेजस्वी यादव को सदस्यता दिलाई है। तेजस्वी यादव ने हाथ जोड़ कर सभी नेताओं का अभिवादन किया। 18वीं बिहार विधानसभा सत्र के पहले दिन की कार्यवाही जारी है। विधानसभा सदस्य शपथ ले रहे हैं।

मंत्रियों के बाद नेता प्रतिपक्ष ने लिया शपथ 

बता दें कि, सभी मंत्रियों ने शपथ ग्रहण कर लिया है। इसके अलावा बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी शपथ लिया है। इसके बाद अब विधानसभा क्षेत्रों के क्रम के अनुसार विधायक शपथ ले रहे हैं। सबसे पहले डिप्टी सीएम और तारापुर से नव निर्वाचित विधायक सम्राट चौधरी ने शपथ ली। सम्राट चौधरी के बाद लखीसराय से नव निर्वाचित विधायक बने विजय सिन्हा ने शपथ ली। 

शपथ ग्रहण समारोह जारी 

विजय सिन्हा के बाद विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, मंगल पांडे, लेसी सिंह, नितीन नवीन, रामकृपाल यादव, सुनील कुमार, मोहम्मद जमां खान, संजय सिंह, अरुण शंकर प्रसाद, सुरेंद्र मेहता, नारायण प्रसाद, रमा निषाद, श्रेयसी सिंह, संजय कुमार, संजय कुमार सिंह, प्रेम कुमार ने शपथ ली। पहले मंत्रीगण शपथ ले रहे हैं जिसके बाद अन्य नव निर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे। बता दें कि, सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद हैं। विधानसभा सचिव क्रम से नाम पुकार रहीं हैं।