PATNA NEWS - उन्नत बिहार-विकसित बिहार की थीम पर होगा बिहार दिवस, शिक्षा विभाग को मिली कार्यक्रम को भव्य बनाने की जिम्मेदारी
PATNA NEWS - बिहार दिवस की तैयारियों को लेकर आज पटना जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें कार्यक्रम की रुपरेखा, सुरक्षा, पेजयल सहित कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। बिहार दिवस 22-24 अप्रैल तक चलेगा।

PATNA - अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार डॉ॰ एस. सिद्धार्थ ने कहा है कि बिहार दिवस समारोह, 2025 धूम-धाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर विविध तरह के कार्यक्रम होंगे। उन्होंने सभी निवासियों से इन कार्यक्रमों में पूरे उत्साह से भाग लेने का आह्वान किया है। वे आज पटना समाहरणालय स्थित सभागार में इस विषय पर आयोजित एक बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि इस वर्ष बिहार सरकार द्वारा बिहार दिवस को काफी व्यापक एवं भव्य रूप से मनाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा कार्य योजना बनाया गया है। सभी जिलों में विविध तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं।
बैठक के प्रारंभ में जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग का स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि अपर मुख्य सचिव के मार्ग-दर्शन से हमसब में एक नई ऊर्जा का संचार होता है। जिलाधिकारी ने आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना मयंक वरवड़े का स्वागत करते हुए कहा कि प्रमंडलीय आयुक्त के दिशा-निदेश के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार के निदेशों के अनुरूप पटना जिला में बिहार दिवस समारोह का भव्य एवं आकर्षक ढंग से आयोजन होगा। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध हैं।
8 कोषांग का किया गठन,बनाए गए नोडल पदाधिकारी
उप विकास आयुक्त, पटना को वरीय नोडल पदाधिकारी नामित करते हुए जिला प्रशासन, पटना द्वारा 08 कोषांगों का गठन किया गया है। इन सभी कोषांगों में नोडल पदाधिकारियों तथा सहायक नोडल पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही उनके दायित्वों का भी निर्धारण किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारीगण अंतर्कोषांगीय एवं अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित कर समारोह का सफल आयोजन सुनिश्चित करेंगे।
आज की इस बैठक में बिहार दिवस समारोह, 2025 के लिए गाँधी मैदान का ले आउट प्लान, यातायात प्रबंधन, विधि-व्यवस्था संधारण एवं अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई एवं आवश्यक निदेश दिया गया। विदित हो कि इस वर्ष बिहार दिवस का थीम ‘‘उन्नत बिहार-विकसित बिहार’’ निर्धारित किया गया है। समारोह त्रि-दिवसीय (22-24 मार्च, 2025) होगा। विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी के लिए बिहार दिवस को 26 मार्च तक विस्तारित किया गया है।
लेजर शो के साथ कई बड़े कलाकार देंगे प्रस्तुति
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि थीम के अनुसार ही उन्नत बिहार-विकसित बिहार पर आधारित सरकार की विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं पर अनेक कार्यक्रम होंगे। स्थानीय गाँधी मैदान, श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल एवं रवीन्द्र भवन में कार्यक्रमों का आयोजन होगा। बेहतरीन लेजर शो होंगे। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। नामी-गिरामी कलाकारों द्वारा प्रस्तुति की जाएगी। व्यंजन मेला का भी आयोजन होगा। इसमें बिहारी व्यंजन के स्टॉल होंगे। विभिन्न विभागों का पैवेलियन एवं स्टॉल लगेगा। बिहार दिवस के कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण (वेबकास्टिंग) किया जाएगा।
विभिन्न जोन में बंटेगा गांधी मैदान
अपर मुख्य सचिव द्वारा नगर आयुक्त को आयोजन स्थलों की वृहत साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। गाँधी मैदान को विभिन्न जोन में बांटकर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने तथा समुचित सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को मानकों के अनुसार बैरिकेडिंग करने तथा गाँधी मैदान का समतलीकरण करने का निदेश दिया गया। पुलिस अधीक्षक, यातायात सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करेंगे। सिविल सर्जन, पटना को जीवन रक्षक दवाओं एवं एम्बुलेंस सहित मेडिकल टीम प्रतिनियुक्त करने का निदेश दिया गया है।
पेसू पर बिजली की जिम्मेदारी
महाप्रबंधक, पेसू निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना आवश्यकतानुसार अस्थायी विद्युत कनेक्शन लेंगे। कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी शौचालय एवं शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। जिला अग्निशाम पदाधिकारी अग्निशमन की सुदृढ़ व्यवस्था रखेंगे। जिला नयाचार पदाधिकारी प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
सुरक्षा के पूरी व्यवस्था
जिलाधिकारी ने अपर मुख्य सचिव के संज्ञान में लाया कि बिहार दिवस समारोह के आयोजन हेतु मानक प्रक्रिया के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्था की जा रही है। दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। नियंत्रण कक्ष एवं अस्थायी थाना कार्यरत रहेगा। हेल्प डेस्क की स्थापना की जाएगी। सीसीटीवी से भीड़ पर निगरानी रखी जाएगी।
आवश्यक संसाधनों सहित एम्बुलेंस एवं मेडिकल टीम की व्यवस्था रहेगी। नगर निगम द्वारा साफ-सफाई, फॉगिंग एवं स्प्रेयर की व्यवस्था की जाएगी। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा पर्याप्त संख्या में वाटर एटीएम तथा वाटर टैंकर का प्रबंध किया जाएगा। शौचालयों की व्यवस्था रहेगी। फायर ब्रिगेड तथा अग्निशमन दस्ता तैनात रहेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार दिवस समारोह, 2025 के अवसर पर उत्कृष्ट यातायात प्रबंधन, सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था तथा अचूक विधि-व्यवस्था संधारण के लिए जिला प्रशासन द्वारा मानकों के अनुसार समय से सभी तैयारी की जाएगी।
प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि समारोह का सफल आयोजन जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध हैं। अपर मुख्य सचिव ने विद्यार्थियों, शिक्षकों, प्राध्यापकों, कलाकारों, चिकित्सकों सहित सभी क्षेत्रों के लोगों से बिहार दिवस के कार्यक्रमों में अधिकतम जन-सहभागिता सुनिश्चित करने का आहवान किया।
इस बैठक में जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना अवकाश कुमार, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम अनिमेष कुमार पराशर, पुलिस अधीक्षक यातायात, सिविल सर्जन, अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था, अपर नगर आयुक्त सहित अन्य भी उपस्थित थे।