Road Accident In Bihar: पटना में शराबी रईसजादों ने महिला को रौंदा, मौत से हड़कंप, ग्वालियर से घूमने आए थे बिहार

Road Accident In Bihar: राजधानी पटना में शराब के नशे में ग्वालियर से आए रईसजादों ने जमकर हड़कंप मचाया, शराब के नशे में तेज रफ्तार कार से रईसजादों ने महिला को रौंद दिया, घटना में महिला की दर्दनाक मौत हो गई।

महिला की मौत - फोटो : social media

Road Accident In Bihar: राजधानी पटना में तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग कर रहे रईसजादों ने एक महिला को कुचल दिया। घटना में महिला की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा एसएसपी कार्यालय के सामने गांधी मैदान गेट नंबर 5 के पास मंगलवार देर शाम हुआ, जब शराब के नशे में धुत युवकों की तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रही एक महिला को कुचल डाला।

हादसे के बाद पलटी कार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, AURA कार तेज रफ्तार में थी। चालक ने संतुलन खो दिया और महिला को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार पलट गई। हादसे के तुरंत बाद कार में सवार चार युवक मौके से भागने की कोशिश करने लगे, जिनमें से तीन फरार हो गए जबकि एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

गिरफ्तार युवक ग्वालियर का रहने वाला

गिरफ्तार आरोपी की पहचान विशाल भदौरिया के रूप में हुई है, जो मध्यप्रदेश के ग्वालियर का निवासी है। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने तीन साथियों के साथ पटना घूमने आया था। सभी ग्वालियर से ही हैं। विशाल की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई तो उसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस ने मौके से शराब की बोतल, ग्लास और चखना भी जब्त किया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार की स्पीड इतनी तेज थी कि कई लोग बाल-बाल बचे। हादसे के समय गाड़ी पर नियंत्रण पूरी तरह से खत्म हो चुका था।

महिला की पहचान नहीं, उम्र करीब 65 वर्ष

पुलिस के अनुसार, मृतक महिला की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। अनुमान है कि उनकी उम्र करीब 65 वर्ष थी। हादसे के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गांधी मैदान थाना पुलिस ने कार जब्त कर ली है और फरार तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। विशाल ने अपने तीनों साथियों के नाम पुलिस को बता दिए हैं, जो फिलहाल फरार हैं। 

पटना से अनिल की रिपोर्ट