Bihar Police Encounter : पटना पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, लूटकांड के आरोपी को पकड़ने गई टीम फायरिंग, एक को लगी गोली

Bihar Police Encounter : लूटकांड के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी वहीं जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी को गोली लगी है।

Encounter between Patna police and criminals- फोटो : social media

Bihar Police Encounter :  बिहार में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के रानीतालाब थाना क्षेत्र का है। जहां रविवार देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ रानीतालाब थाना इलाके के काब गांव के पास एक बगीचे में हुई। वहीं इस दौरान एक आरोपी को गोली लगी है। पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।  

पटना पुलिस अपराधियों में मुठभेड़

दरअसल, पुलिस पिछले महीने पान दुकानदार सनी कुमार से लूटकांड के आरोपी को पकड़ने के लिए गई थी। जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं। इस मुठभेड़ में एक बदमाश सूरज कुमार को गोली लग गई, जबकि उसका साथी आलोक कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

पैर में लगी गोली

पुलिस ने बताया कि घायल सूरज कुमार पालीगंज थाना क्षेत्र के पैरपूरा गांव का रहने वाला है। उसे गोली पैर के पास लगी है और फिलहाल पटना में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

सूचना पर बनी पुलिस टीम

रानीतालाब थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार को सूचना मिली थी कि लूटकांड के आरोपी किसी बड़ी वारदात की फिराक में काब गांव पहुंचे हैं। इसके बाद पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। देर रात पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो अपराधियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। जिसमें सूरज कुमार घायल हो गया। वहीं भाग रहे आलोक कुमार को पुलिस ने दबोच लिया।

लूटकांड में पहले से थी तलाश

पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि बीते महीने सैदाबाद गांव में हथियार के बल पर पान दुकानदार से लूट हुई थी। उसी मामले में पुलिस इन अपराधियों की तलाश कर रही थी। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची, लेकिन अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरा गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल दोनों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके गिरोह में और कौन-कौन शामिल है।

पटना से सुमित की रिपोर्ट