डिस्ट्रीब्यूटरशिप और फ्रेंचाइजी के नाम पर साइबर ठगी करने वाला गिरोह धराया, पटना और रांची से सात शातिर गिरफ्तार
साइबर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पटना साइबर थाना की टीम ने पटना और रांची से सात शातिरों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है.
 
                            Bihar News : बिहार में सक्रिय साइबर ठगों के खिलाफ पटना साइबर थाना को बड़ी सफलता मिली है। झारखंड से ऑपरेट कर रहे एक संगठित साइबर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पटना साइबर थाना की टीम ने रांची से चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में नालंदा, नवादा और पटना जिले के विकास, आकाश, चंद्रपाल और मनीष शामिल हैं।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी नीतिश चंद्र धारिया ने बताया कि गिरोह बर्गर किंग और अन्य ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर डिस्ट्रीब्यूटरशिप और फ्रेंचाइजी देने का लालच देकर अब तक ₹11 लाख से अधिक की ठगी कर चुका था। आरोपियों के पास से 7 मोबाइल फोन और ₹16,100 नगद बरामद किया गया है, साथ ही संबंधित बैंक खातों को फ्रीज भी करा दिया गया है।
पटना के इंद्रपुरी से दूसरा गिरोह भी दबोचा गया
वहीं, पटना साइबर थाना को इंद्रपुरी इलाके से ठगी की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक किराए के मकान पर छापेमारी की गई, जहां से तीन साइबर अपराधी — अभय कुमार, नीतिश कुशवाहा और राहुल सिंह को गिरफ्तार किया गया। ये अपराधी गेमिंग ऐप और मिशे ऐप के जरिए लोगों को ठगने का काम कर रहे थे।
छापेमारी में इनके पास से 2 लैपटॉप, 1 टैबलेट, 15 मोबाइल फोन, 61 एटीएम कार्ड, फाइबर नेट मशीन, और सबसे अहम, एक काली डायरी बरामद की गई है, जिसमें इस गिरोह के पूरे नेटवर्क और ठगी के तरीकों का विवरण मौजूद है।
डीएसपी नीतिश चंद्र धारिया ने बताया कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस का मानना है कि डायरी में मौजूद जानकारियाँ आने वाले दिनों में साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश कर सकती हैं। फिलहाल दोनों मामलों में विस्तृत जांच जारी है, और पुलिस ठगी के अन्य शिकारों की पहचान करने में जुटी हुई है।
अनिल की रिपोर्ट
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    