EOU Raid: भ्रष्ट इंजीनियर के घर के बाहर खड़ी थी EOU की टीम, घर में पत्नी जलाने लगी लाखों रुपए की नोट, नजारा देख अधिकारियों के उड़े होश
EOU Raid: बिहार आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने भ्रष्ट इंजीनियर के घर से लाखों रुपए कैश जब्त की। वहीं भ्रष्ट इंजीनियर की पत्नी ने लाखों रुपए जलाकर नाली में बहा दिए...पढ़िए आगे...
EOU Raid: बिहार में आर्थिक अपराध इकाई ने बड़ी कार्रवाई की है। ईओयू ने भ्रष्ट इंजीनियर के घर से करोड़ों की संपत्ति बरामद की है। ईओयू ने 35 लाख रुपए नगद बरामद किए तो वहीं डर से पत्नी ने करीब 20 लाख रुपए जला दिए। ईओयू की छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है। दरअसल, ईओयू ने ग्रामीण कार्य विभाग के सीतामढ़ी डिवीजन में तैनात सुपरिन्टेंडिंग इंजीनियर विनोद कुमार राय पर बड़ी कार्रवाई की है। छापेमारी में उनके पटना स्थित घर से करीब 35 लाख रुपए नकद, करोड़ों की जमीन और निवेश से जुड़े कागजात, जेवरात और लगभग 20 लाख रुपए के अधजले नोट बरामद हुए हैं।
पत्नी ने जलाए नोट
सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार देर रात ईओयू की टीम सूचना के आधार पर पटना के भूतनाथ रोड स्थित विनोद राय के घर पहुंची। लेकिन उनकी पत्नी ने गेट खोलने से इनकार कर दिया और शोर मचाने लगी। टीम पूरी रात बाहर इंतजार करती रही। सुबह करीब 5 बजे घर के अंदर से जलने की बदबू आने पर जबरन दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का नजारा चौंकाने वाला था घर में नोट जलाकर नाली में बहाए जा रहे थे।
क्या-क्या मिला
पुलिस ने भ्रष्ट इंजीनियर के घर से करीब 35 लाख रुपये नकद जब्त किए। करोड़ों की जमीन और निवेश से जुड़े दस्तावेज और सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए। लगभग 20 लाख रुपए मूल्य के जले हुए नोट नाले से बरामद किए गए। नगर निगम की टीम अब नाले से जले नोटों के अवशेष इकट्ठा कर रही है।
गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई
ईओयू ने विनोद कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, उनकी पत्नी पर भी कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। एजेंसी का मानना है कि छापेमारी में आगे और भी अवैध संपत्ति का खुलासा हो सकता है। विनोद राय वर्तमान में सीतामढ़ी डिवीजन में सुपरिन्टेंडिंग इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं और मधुबनी डिवीजन का भी प्रभार संभाल रहे हैं। एजेंसी को आरोप है कि उन्होंने पद का दुरुपयोग कर करोड़ों की संपत्ति बनाई है।