नीतीश सरकार की पूर्व मंत्री के खिलाफ ईओयू का बड़ा एक्शन, इस मामले में हाजिर होने का दिया निर्देश

बीमा भारती को ईओयू का नोटिस- फोटो : अनिल कुमार

Patna - नीतीश सरकार में मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुकी पूर्व विधायक बीमा भारती की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। उन्हें ईओयू ने नोटिस जारी कर कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा है। ईओयू ने बीमा भारती के साथ तीन अन्य को भी नोटिस जारी किया है।

बीमा भारती को यह नोटिस विधायकों के खरीद फरोख्त के मामले में दिया गया है। उन्हें 21 जुलाई को पटना ईओयू ऑफिस में हाजिर होने के लिए कहा गया है। बीमा भारती के अलावा संजय  पटेल, प्रमोद कुमार और सन्नी कुमार को भी नोटिस जारी किया गया है। जिनमें संजय पटेल को 18 जुलाई, प्रमोद कुमार को 23 और सनी कुमार को 22 जुलाई को पूछताछ  के लिए बुलाया गया है। 

क्या है मामला पूरा मामला पिछले साल बिहार में हुए नीतीश सरकार के विश्वासमत हासिल करने से जुड़ा है। आरोप था कि जदयू के विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई थी। 

जिसमें ईओयू प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। बीमा भारती भी उस समय जदयू में थी, उन पर पैसे लेकर वोटिंग से दूर रहने का आरोप है। 

पटना से अनिल की रिपोर्ट