Bihar Politics: 'मुरी कटवा पार्टी है TMC', गिरिराज सिंह की राहुल-तेजस्वी को चुनौती, 3 लाख लोगों का नाम जुड़वा कर दिखाएं

Bihar Politics: बिहार पहुंचते ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष के नेताओं पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने एक ओर टीएमसी को मुरी कटवा पार्टी कहा तो वहीं राहुल-तेजस्वी को चुनौती भी दे दी है।

Giriraj Singh
Giriraj Singh challenges Rahul Tejashwi- फोटो : social media

Bihar Politics:  बिहार में विधानसभा के पहले प्रदेश में सियासी हलचल तेज है। आरोप प्रत्यारोप पर दौर जारी है। बिहार में महागठबंधन के नेता वोटर अधिकार यात्रा कर रहे हैं। इस यात्रा को लेकर सियासत गरमाई हुई है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। गिरिराज सिंह ने टीएमसी को मुरी कटवा पार्टी बता दिया है। साथ ही राहुल-तेजस्वी को बड़ी चुनौती भी दे दी है। 

मुरी कटवा पार्टी है टीएमसी 

दरअसल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला बोला। उन्होंने टीएमसी को निशाने पर लेते हुए पार्टी को "मुरी कटवा पार्टी" तक कह डाला। वहीं अखिलेश यादव के हालिया बयान पर पलटवार करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि बीजेपी किसे इस्तेमाल करती है और किसे छोड़ती है, यह अखिलेश यादव को ही पता होगा।

महुआ मोइत्रा का बयान घटिया 

इसी बीच, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा गृह मंत्री अमित शाह पर दिए गए बयान को उन्होंने बेहद “घटिया” करार दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इतने आपत्तिजनक बयान के बाद भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने माफी नहीं मांगी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि शायद वे माफी मांगें भी क्यों? पूरी पार्टी ही अब मुरी कटवा पार्टी बन चुकी है। गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि चुनावों में जब भी कोई उम्मीदवार टीएमसी के खिलाफ जीत दर्ज करता है तो उसे लटका दिया जाता है। 

3 लाख लोगों का नाम जुड़वाकर दिखाएं राहुल-तेजस्वी 

उन्होंने चेतावनी दी कि यह गलतफहमी न पालें, क्योंकि यह मजाक अब महंगा पड़ेगा। बयानबाज़ी के बीच उन्होंने एक बड़ा खुलासा भी किया। केंद्रीय मंत्री के अनुसार चुनाव आयोग ने तीन लाख से ज्यादा लोगों को सत्यापन के लिए नोटिस भेजा है। अगर वे भारत के नागरिक हैं तो प्रमाण पत्र दें, नहीं तो बाहर कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जाएं और इन तीन लाख लोगों का नाम जुड़वाकर दिखाएं।

पटना से अभिजीत की रिपोर्ट