Bihar Crime - बिहार में अपराधियों को रोकना हुआ मुश्किल, बड़े होटल कारोबारी के घर पर हुई फायरिंग, बाल-बाल बचे
Bihar Crime - बिहार में अपराधियों को रोकना मुश्किल हो गया है. यहां अपराधियों ने होटल मालिक के घर पर फायरिंग की है और गाड़ी में तोड़फोड़ की।
Kaimur - बड़ी खबर कैमूर जिले के मोहनिया से आ रही है जहां अपराधियों ने रामा रानी होटल के मालिक के घर के बाहर फायरिंग की और उनके भाई को जान से मारने की नीयत से भी गोली मारी, हालांकि वह बाल बाल बच गए। वहीं इस दौरान अपराधियों ने,घर के बाहर खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। गोलीबारी की खबर मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंच गए हैं।।
जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार की दोपहर 3:00 की है। जहां होटल रामा रानी के मालिक पप्पू सिंह के घर के बाहर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की। वहीं पप्पू सिंह के भाई के ऊपर जान से मारने की नीयत से गोली भी मारी। हालांकि इस दौरान बाल बाल बच गए। बाहर खड़ी गाड़ी जिस पर बीजेपी का झंडा लगा था गाड़ी का कांच भी तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर थाना अध्यक्ष सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे, जैसे इस घटना की सूचना कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला को मिली तत्काल घटनास्थल पर एसपी भी पहुंच गए।
मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहनिया स्थित राम रानी होटल के मालिक पप्पू सिंह के घर के सामने में एक विनय कुमार है। इसी मोहल्ले का और तीन चार अज्ञात के द्वारा उनके भाई पर फायरिंग किया गया है खड़ी वाहन के ऊपर प्रहार कर उसका कांच तोड़ दिया गया, पप्पू सिंह के बेटे हैं उन्हीं का दोस्ती था विनय के साथ। पूर्व का ही कुछ मामला है उसी को लेकर या घटना हुई है, सीसीटीवी फुटेज का सत्यापन किया जा रहा है गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Report - Devbrat tiwari