Patna Crime News: क्या हाल है बेटा...पहले पूछा हाल फिर मार दी गोली, पटना में दिनदहाड़े अपराधियों का खौफनाक कांड

Patna Crime News: क्या हाल है बेटा पूछकर अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मार दी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आनन फानन में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया...

पहले पूछा हाल फिर ठोका - फोटो : social media

Patna Crime News: बिहार में अपराधी घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस एक मामले को सुलझाती कि अपराधी नई घटना को अंजाम दे देते। ताजा मामला धनरुआ थाना क्षेत्र के वीर गांव का है। जहां रविवार दोपहर चोरपुलवा के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने 20 वर्षीय युवक राहुल कुमार को गोली मार दी। गोली सीधे गले में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पहले उसे पीएमसीएच, फिर फोर्ड अस्पताल रेफर किया गया। जहां उसकी हालत चिंताजनक है।

पुरानी रंजिश ने मारी गोली

घटना की जानकारी मिलते ही मसौढ़ी के डीएसपी कन्हैया कुमार और थानाध्यक्ष शुभेंदु कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। घायल राहुल, गांव के विजय यादव का पुत्र है और धर्मवीर हत्याकांड का आरोपी भी रह चुका है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश वारदात की वजह के रूप में सामने आई है।

पहले पूछा हाल फिर ठोका

बताया जा रहा है कि रविवार को राहुल अपनी बाइक की सर्विसिंग बेलदारीचक से कराकर एक दोस्त के साथ घर लौट रहा था। चोरपुलवा के पास पीछे से आए दो बाइक सवार युवकों ने उन्हें ओवरटेक किया। पास आकर एक बदमाश ने मुस्कुराते हुए कहा कि "क्या हाल है बेटा?" और जैसे ही राहुल ने पीछे मुड़कर देखा उसके गले में नजदीक से गोली मार दी। गोली लगते ही वह सड़क पर गिर पड़ा और हमलावर फरार हो गए।

गांव में तनाव, पुलिस अलर्ट पर

दिनदहाड़े हुई इस घटना से गांव में दहशत फैल गई है। धर्मवीर हत्याकांड को लेकर पहले भी गांव के दो गुटों में विवाद हो चुका है और अब इस घटना से तनाव फिर से बढ़ गया है। पुलिस ने गांव और आसपास के इलाकों में गश्त तेज कर दी है और हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।