Chandan Mishra Murder:मासूम चेहरे वाला खूंखार शूटर पिस्टल कॉक करने में गड़बड़ाया! फिर दागी चन्दन मिश्रा पर गोलियां

Chandan Mishra Murder Case: चंदन मिश्रा हत्याकांड को लेकर पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी चौथा शूटर भी गिरफ्तार हो गया जो कमरे के बाहरव शूट आउट से पहले पिस्टल कॉक नहीं कर पा रहा था लेकिन फिर भी खूंखार निकला और चन्दन मिश्रा पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलिया

Chandan Mishra Murder:मासूम चेहरे वाला खूंखार शूटर पिस्टल कॉ
मासूम चेहरे वाला खूंखार शूटर जो पिस्टल कॉक नहीं कर पा रहा था! फिर भी बरसाई चन्दन मिश्रा पर ताबड़तोड़- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क। बिहार की राजधानी में 17 जुलाई को समेत पूरे सूबे को दहलना देने वाले पारस अस्पताल में सजायाफ्ता गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल 5 में से 4 शूटरों को दबोच लिया है. साथ ही इनको कांड में हथियार सप्लाई और अन्य सहयोग देने वाले 5 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. यानी अबतक चन्दन मिश्रा हत्याकांड में पटना पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. वही पांचवें शूटर समेत इस दुस्साहसिक वारदात की साजिश रचने वाले के तौर पर चिन्हित हुए पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद कुख्यात अपराधी ओंकार नाथ सिंह उर्फ शेरू सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ बाकी है.


यानी इस खुरेजी के पीछे की साजिश और अंजाम देने वाले शूटरों की मुकम्मल पहचान से लेकर पूरे घटना क्रम से पुलिस परत दर परत वाकिफ़ हो चुकी है. यह भी स्पष्ट हो चुका है कि कभी जरायम की दुनिया के साथी रहे चंदन और शेरू के बीच जारी वर्चस्व की जंग का नतीजा था पटना के पारस अस्पताल में कमरा नंबर 209 में हुआ खूनी कांड. निजी अस्पताल में खेली गई इस खून की होली का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, इसके बाद पुलिस ने सभी शुअत्रों की न केवल पहचान की बल्कि ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए.सबसे पहले चन्दन मिश्रा हत्याकांड में शामिल प्राथमिकी अभियुक्त तौसिफ राजा उर्फ बादशाह को उसके अन्य साथियों हर्ष, भीम और निशु खान के साथ कोलकाता के आनंदपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया फिर इसके बाद अभियुक्त बलवंत सिंह, अप्राथमिकी अभियुक्त रविरंजन व अभिषेक को एसटीएफ व भोजपुर पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था. इस मुठभेड़ में बलवंत कुमार सिंह व रविरंजन कुमार सिंह के पैर में गोली लगी थी, जिनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.

अबतक 4 शूटर समेत 9 गिरफ्तार


वही बीते शनिवार को एक शूटर और हथियार सप्लायर समेत दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनों में शामिल चौथे शूटर के तौर पर बक्सर निवासी विजयकांत पांडे उर्फ रुद्रा पांडे उर्फ धन्नु के रूप में हुई है, जबकि हथियार सप्लायर राजेश यादव है. यानि अबतक 5 शुटरों में 4 को धर दबोचा गया है. पांचवे की तलाश जारी है. मिली जानकारी के अनुसार राजेश यादव ने पूछताछ में बताया कि अपने दोस्त धन्नु और बलवंत के साथ पारस अस्पताल में रेकी की थी. दोनों ने स्वीकार किया है कि शेरू सिंह के कहने पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. यानि चन्दन हत्याकांड का मास्टर माइंड पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद शेरू सिंह चिन्हित हो रहा है.

मासूम चेहरे वाला खूंखार शूटर

 चन्दन मिश्रा पर दनादन गोलिया चलने वाले चौथे शूटर यानि रुद्रा पांडे उर्फ धन्नु वही है जो खुरेजी के बाद मिले CCTV में न केवल स्पष्ट रूप से तौसिफ के बाद दुसरे नंबर पर चेकदार शर्ट और डार्क ब्लू टोपी पहने पारस अस्पताल के कमरा नंबर 209 के बाहर पहुचता है.फिर कमर से पिस्टल निकालता है पर पहली बार में पिस्टल कॉक नहीं कर पाता साफ़ साफ़ सीसीटीवी फुटेज दिखाई देता है.दुसरे प्रयास में पिस्टल कॉक करता है फिर कमरे में घुसा और गोली मारी.फिर फरार होने के दौरान बाइक पर बीच में बैठा चिन्हित होता है.इसकी एक तस्वीर न्यूज़4 नेशन को मिली है जिसमे इसका चेहरा देखाकर कोई इसके चेहरे की मासूमियत को देख कर शायद ही इसके खूंखार शूटर होने की तस्दिक करेगा. देखिये तो जरा ... 

शेरू के रिमांड का रास्ता साफ़ 


बक्सर निवासी विजयकांत पांडे उर्फ रुद्रा पांडे उर्फ धन्नु के संग गिरफ्तार लाइनर की गिरफ्तारी के बाद अब पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद शेरू को रिमांड पर लेने का रास्ता साफ हो गया है. पटना पुलिस जल्द ही उसे रिमांड पर लेगी. यह भी संभव है कि उसी समय बलवंत को भी रिमांड पर लिया जाये.