Bihar politics - ओवैसी की AIMIM ने तेजस्वी की राजद में लगाई सेंध, बड़े नेता को अपनी पार्टी में किया शामिल, सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
Bihar politics - ओवैसी की AIMIM के चार विधायकों को राजद में शामिल करनेवाले तेजस्वी को बड़ा झटका लगा है। राजद के बड़े नेता ने ओवैसी की AIMIM की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
Patna - एक तरफ बिहार चुनाव से पहले एआईएमआईएम इस कोशिश में है कि उन्हें महागठबंधन में शामिल कर लिया जाए। जिसमें अबतक कामयाबी नहीं मिली है। वहीं दूसरी तरफ AIMIM ने राजद को बड़ा झटका दिया है।
आज पटना स्थित AIMIM के प्रदेश कार्यालय मे अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव मीर रिजवान ने विधिवत रूप से AIMIM की सदस्यता लिया साथ ही उन्हें पार्टी की ओर से सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा कनवेयर बनाया गया।
इस मौके पर AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने कहा कि मीर रिजवान जैसे जमीनी नेता के जुड़ने से पार्टी को मजबूती मिलेगी, मौके पर सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा नवनियुक्त कनवेयर मीर रिजवान ने पार्टी पर आस्था जताते हुए कहा की आज अगर कोई मुसलमानों,दलितों, मजलूमों और गरीबों की हक की बात कोई करता है तो वह देश में बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब करते हैं और प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान साहब करते हैं।
उन्होंने पार्टी पर अपना आस्था जताते हुए कहा की सहरसा जिले में बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करना मेरी प्राथमिकता रहेगी! मौके पर उपस्थित पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष आदिल हसन प्रदेश महासचिव इंजीनियर मो. आफताब के साथ पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बधाई और शुभकामनाएं दिया।
बड़े वोट बैंक पर जोर
जानकारी के अनुसार बख्तियारपुर में मुस्लिम आबादी बड़ी संख्या में हैं, जहां मीर रिजवान की अच्छी पकड़ मानी जाती है। ऐसे में चुनाव में एआईएमआईएम को इसका फायदा मिल सकता है।