Water Crisis - पानी के लिए मचा हाहाकार, पटना के इस इलाके सड़क पर उतरे आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने किया रोड जाम

पानी के लिए प्रदर्शन करते ग्रामीण।- फोटो : अमलेश कुमार

Patna - पानी की किल्लत से महीनों से जूझ रहे ग्रामीणों के बीच पीने को पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। जिसके कारण ग्रामीणों का आक्रोश आज फूट पड़ा और वे सड़क पर उतरे को मजबूर हो गए। सैंकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों सड़क जाम कर घंटों बीच सड़क प्रदर्शन करते रहे।

एक महीने से पानी की किल्लत

जानकारी के अनुसार यह मामला  पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय थाने क्षेत्र के पाली अरवल मार्ग पर अवस्थित सड़सी -पिपरदाहा पंचायत के सड़सी गांव का है। जहा ग्रामीण विगत एक माह से अधिक समय से पीने के लिए पानी के लिए तरस रहे हैं। 

सभी   हैंडपंप  सूखे

गांव के लगभग सभी हैंडपंप (चापाकल) सूख चुके हैं। एक आध चल भी रहा था वो भी धान की रोपनी कर रहे किसानों द्वारा बोरिंग चला पटवन करने से बचे खुचे चपकल भी जवाब दे गए। इसके चलते ग्रामीणों में कई दिनों से काफी आक्रोश व्याप्त था। ग्रामीण इसकी शिकायत SDM से भी लिखित कर चुके हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

प्रशासन से अनदेखी के बाद सड़क पर उतरे

 अनुमंडल प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं पर उपेक्षा किए जाने के बाद जिसके कारण ग्रामीणों ने आज सड़क पर उतरने मजबूर हो गए और पाली - अरवल मार्ग को सुबह से ही जाम कर बीच सड़क पर जोरदार प्रदर्शन कई घंटे करते रहे। वहीं इसकी सूचना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके वरदाद पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया काफी देर तक ग्रामीण और पुलिस के बीच नोक झोंक होते रहे।

ग्रामीणों का कहना था कि हमने लिखित शिकायत किया था उसके बावजूद भी अनुमंडल प्रशासन में कोई कार्रवाई नहीं किया।  इसके बाद हम लोग मजबूर होकर आज सड़क जाम किया हम लोग चाहते हैं कि जो गांव में बोरिंग चला कर भू जल को सुखा रहे हैं उनपर कड़ी करवाई हो। हम लोग पीने को पानी के लिए एक एक बंद के लिए तरस रहे और दूसरी तरफ वे लोग बोरिंग चला कर भू जल को सुखा रहे।

पांच घंटे तक सड़क पर डटे, पुलिस ने दी कार्रवाई की चेतावनी

वही काफी देर तक सड़क जाम रहे जानकारी के अनुसार लगभग 4से 5 घंटे पाली - अरवल मार्ग की सड़के जाम रही। आक्रोशित ग्रामीण SDM को वहां बुलाने को अड़े थे। लेकिन वे वहां नहीं गए। किसी तरह पुलिस प्रशासन के ठोस करवाई करने की आश्वाशन के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम को हटा लिया । 

वहीं फिर से इस मार्ग पर यातायात सुचारू ढंग से शुरू हो गई। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में छोटे बड़े वाहन फंसे रहे। जिसके चलते हजारों लोग इस जाम फंसे रहे। इस रास्ते आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।


Reported by -Amlesh kumar Patna।