Bihar Criime - लाल पानी के साथ ‘हमसफर में सफर’ करने के मंसूबे पर रेल पुलिस ने फेरा पानी, लाखों रुपए की शराब के साथ तीन गिरफ्तार

Bihar Criime - रेल पुलिस ने हमसफर एक्सप्रेस से लाखों की शराब की खेप उतारते हुए शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया इनका गैंग लंबे समय से इस धंधे में लिप्त है.

ट्रेन से गिरफ्तार तीन शराब तस्कर।- फोटो : रंजीत कुमार

Patna – रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त कार्रवाई में ट्रेन में शराब की तस्करी करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने उनके पास से लगभग पौने तीन लाख रुपए(2 लाख 77 लाख) की शराब जब्त की है। रेल पुलिस ने बताया कि तीनों को ट्रेन से शराब उतारते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

हमसफर एक्सप्रेस में की गई कार्रवाई

रेल पुलिस ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल के साथ शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए संयुक्त  रूप से अभियान चलाया गया था। इसी  दौरान पटना-बक्सर रेल खंड पर एम्बुरा लगाकर गाड़ी सं.-22913 (मुम्बई-सहरसा हमसफर एक्स०) के प्रत्येक बोगी में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चेकिंग प्रारम्भ किया गया।

इसी दौरान रात करीब ढाई बजे दानापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं0-02 के पूर्वी छोर से लगभग 50 मीटर पूर्व रेलवे यार्ड में ए०सी०पी० का हॉर्न देते हुए रूकी तथा उक्त ट्रेन के आगे की तरफ के कोचों में से तीन व्यक्त्ति को अपने साथ भारी-भरकम बैग लेकर उतरते हुये देखा गया।

दूसरे ट्रेन से भी हो रही तस्करी

पुलिस बल को संदेह होने पर उक्त तीनों व्यक्त्ति को रूकने के लिये बोला गया। परंतु अनसुना कर आगे की ओर बढ़ने लगे। पुलिस बल द्वारा घेराबंदी का उक्त तीनों व्यवित्तयों को पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्त्तियों से नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम क्रमशः 01. उम्र सिंह उम्र 22 वर्ष पिता नन्दविष्ठोर सिंह, सा०-मजहौआ, पो०-आरा, थाना-नगर, आरा, जिला-भोजपुर 02. राजेश राय उम्र 31 वर्ष पिता-स्व० रामकृपाल राय, सा०-नया टोला चकिया, थाना-बरौनी जिला-बेगूसराय एवं 03 निर्मल कुमार उम्र 21 वर्ष पिता-रामाकान्त सिंह, सा०-बिहट, थाना-एफ०सी०आई० बरौनी, जिला-बेगूसराय बताया गया। 

जमा तलाशी लिये जाने के क्रम में उन सभी के पास से 277.04 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। पकड़ाये अभियुक्त में से अंध्र सिंह के द्वारा बताया गया कि उसके साथ और 10-11 साथी है (जिनका नाम पता नहीं मालूम है) जिनके द्वारा ट्रेन सं0-22546 से करीब 15-16 कि संख्या में शराब से भरा बैग लेकर पाली-बिहटा के पास एसीपी कर के उतारा गया है। 

यात्रियों द्वारा विरोध करने पर आवेश में आकर वे और उनके साथी (जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल है।) लाठी-डंटा से मारपीट एवं पथराव किया गया है। इस संबंध में रेल थाना दानापुर कांड सं.-134/25, दिनांक-06.05.25, धारा-30 (2) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Report - ranjit kumar