Patna Crime - दरोगा सस्पेंड, 20 लाख रुपए की जानकारी नहीं देने पर एसएसपी ने कर दी बड़ी कार्रवाई

Patna Crime - बाइक सवार के पास से 20 लाख की बरामदगी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्यूटी पर मौजूद दारोगा को निलंबित कर दिया गया है।

जब्त रुपए और एसएसपी कार्तिकेय शर्मा- फोटो : अनिल कुमार

Patna - पटना एसएसपी ने बाइक सवार के पास से 20 लाख की बरामदगी  के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्यूटी पर मौजूद दारोगा को निलंबित कर दिया है। निलंबित दारोगा का नाम इजहार अली बताया गया है. उन पर आरोप है कि इस मामले में उन्होंने कोई सूचना नहीं दी। एसएसपी ने कार्तिकेय शर्मा ने इसे बड़ी लापरवाही बताया है।

बता दें कि पटना में वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार मधुबनी जिला निवासी किशोर राउत के पास जांच के दौरान 20 लाख कैश बरामद हुआ था । मामला पटना के गांधी गांधी मैदान थाना क्षेत्र के जेपी गोलंबर के पास का है जहां देर शाम वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार युवक पर शक होने पर तलाशी ली गई जिसके बाद वहां मौजूद दरोगा इजहार अली और वहां मौजूद पुलिसकर्मी के होश उड़ गए। 

बताया जा रहा है कि उस वक्त वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राइम मीटिंग संबंधित थानेदार की चल रही थी जिस दरम्यान फोन पर वरीय अधिकारी को सूचना दी गई।

मौके पर गांधी मैदान थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा पहुंचे और युवक को थाना लाया ।हद तो तब हुई जब किशोर राउत से सादे कागज पर ढाई लाख कैश रुपए बरामदगी होने की बात लिखवा उसे चलता कर दिया गया। 

जिसकी भनक जैसे ही पटना पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा को इस बात की भनक लगी उन्होंने तुरंत गांधी मैदान थाना के उस आरोपित दरोगा इजहार अली को सस्पेंड कर मामले की तहकीकात करने में लगे हैं।

Report - anil kumar