BIHAR NEWS - मुसलमानों को होली से दूर रखने को लेकर भाजपा-जदयू आमने सामने, मंत्री अशोक चौधरी बोले, संविधान में बोलने की छूट का उठा रहे फायदा
BIHAR NEWS - होली के दिन मुसलमानों को घर में रहने की सलाह देनेवाले भाजपा नेता को जदयू ने नसीहत दी है। मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि होली खुशियों का त्योहार है। उन्हें तो मुसलमानों को इस खुशी में आमंत्रण देना चाहिए था।

PATNA - होली के त्योहार में मुसलमानों को घर में बंद रहने की भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के बयान पर राजनीति गरमा गई है। न सिर्फ विपक्षी पार्टी राजद ने बयान को लेकर भाजपा पर समाज को तोड़ने का आरोप लगाया है। वहीं बयान से जदयू ने भी किनारा कर लिया है।
जदयू नेता व बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हमलोग उनके बयान का समर्थन नहीं करते हैं। होना तो यह चाहिए था कि मुसलमानों को भी होली के त्योहार में शामिल होने के लिए निमंत्रण देते। उन्हें अपनी खुशी में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जानवरों को भी घर लाने के बाद उनसे लगाव हो जाता है। फिर हम लोग तो इंसान हैं।
उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर कभी भी किसी को हर्ट नहीं करना चाहिए। लेकिन ठीक है कि सबकी अपनी सोच होती है। सबको संविधान ने बोलने की छूट दी है। जिसके कारण कोई कुछ भी बोल देता है। हर एक आदमी का अपना एजेंडा है
बता दें भाजपा विधायक के विवादित बयान के बाद तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार से मांग की है कि उन्हें तत्काल हिरासत में लेकर जेल भेज जाए।
रिपोर्ट - वंदना शर्मा