तेजस्वी की भविष्यवाणी – चुनाव बाद जदयू खत्म, पार्टी के आधे लोग बीजेपी में, आधे राजद में आएंगे

जदयू के अस्तित्व पर तेजस्वी का बयान- फोटो : रंजन कुमार

Patna - महागठबंधन में सीएम पद के उम्मीदवार ने जदयू के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी ने कहा  कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद जदयू का अस्तित्व खत्म  हो जाएगा। पार्टी के जो भी नेता हैं, उनमें आधे बीजेपी और आधे हमारे साथ राजद में शामिल  हो जाएंगे।

तेजस्वी ने  यह बात जदयू के पूर्व विधायक के राजद में शामिल होने पर कही। उन्होंने कहा कि जदयू से अब लोगों का मोह भंग हो रहा है। पार्टी का भविष्य चुनाव बाद खत्म  हो जाएगा।  जदयू के खत्म होने के बाद जो लोग भाजपा के विचारधारा वाले हैं, वह उनके साथ जाएंगे. जबकि समाजवादी सोच रखने वाले लोग हमारी पार्टी में शामिल होंगे। 

पीके के खुलासे पर बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही सभी मंत्रियों के घोटाले की फाइल  खुलेगी, कोई नहीं बचेगा, सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यूपी में हमेशा हिंसा की खबर

वहीं यूपी में आज हुई हिंसा को लेकर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि वहां से हमेशा ऐसी ही खबर  सामने आती  है। कभी इस राज्य से रोजगार, स्वास्थ्य,  उद्योग,   शिक्षा से जुड़ी खबर सामने नहीं आती है। यहां की सरकार सिर्फ ऐसे हिंसा को बढ़ावा देनेवाले को सपोर्ट करती है। 

उन्होंने कहा नफरत की, तकरार की जहर की बात होती है। कोई पढ़ाई की दवाई की सिंचाई की रोजगार की बात नहीं कर रहा है इससे नुकसान किसको हो रहा है यूपी को देश को।

Report - ranjan kumar