Bihar Politics - चिराग ने जंगलराज वाला दौर नहीं देखा, इसलिए कानून व्यवस्था को खराब बता रहे, मांझी ने एक बार लोजपारा प्रमुख पर साधा निशाना, एनडीए में सीट शेयरिंग पर दिया यह जवाब
Bihar Politics - बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार के समर्थन पर शर्मिंदा चिराग पासवान को जीतन राम मांझी ने खूब सुनाया है। उन्होंने कहा कि कोई शिकायत है तो बैठक में करें...ऐसे
Patna - बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर चिराग पासवान लगातार नीतीश सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। अब उन्होंने गठबंधन में शामिल होने को लेकर जिस तरह का बयान दिया है। उसके बाद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने चिराग पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि चिराग को अभी राजनीति का ज्यादा अनुभव नहीं है। उन्होंने वह नहीं देखा, लालू जी के शासन में था। उनके पिता रहते तो यह समझते कि आज हालत ज्यादा बेहतर है।
जीतन राम मांझी ने कहा कि उस समय कानून व्यवस्था इतनी खराब हो चुकी थी कि हाईकोर्ट ने इसे जंगलराज बताया था। आज हाईकोर्ट ऐसा कुछ नहीं कहती है। मांझी ने कहा कि मैंने 44 साल राजनीति की है। मैंने देखा है कि कैसे 2005 से पहले बिहार में हर अपराध का समझौत एक-अणे मार्ग में होता था। कहीं भी अपहरण हो, उसका समझौता वहीं होता था। आज एक अणे मार्ग में ऐसा कुछ नहीं है।
इसके साथ ही आज अपराध के बाद अपराधियों को बचाया नहीं जाता है। अपराधियों को गिरफ्तार किया जाता है। उन्हें सजा दिलाई जाती है। इस दौरान उन्होंने गया जिले में होमगार्ड बहाली में आई छात्रा से हुए गैंगरेप की निंदा की। कहा कि सभी आरोपियों की पहचान हो गई है। आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पीड़िता को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
चिराग को कानून व्यवस्था से इतनी परेशानी है तो वह इसे मीडिया के सामने नहीं, बल्कि एनडीए की बैठक में उठाएं, जहां इस पर चर्चा होगी। इस तरह गठबंधन में रहकर अपनी ही सरकार के खिलाफ बोलना सही बात नहीं है।
कुव्वत के अनुसार मिलेगी सीट
एनडीए में सीटों के लिए चिराग पर लग रहे प्रेशल पॉलिटिक्स पर मांझी ने कहा कि 2020 में भी उन्होंने यही किया था। लेकिन मेरा मानना है कि जिसकी जितनी कुव्वत है, उतनी सीटें मिलेगी।
एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर बैठक जल्द
मांझी ने विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर जल्द बैठक होने की बात कही। उन्होंने बताया कि आगामी 15 अगस्त तक सीट शेयरिंग हो जाएगी। जीतन राम मांझी ने कहा कि उनकी कोई डिमांड नहीं है।
Report - abhijeet singh