Bihar Politics: बिहार चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद जेपी नड्डा का ‘थैंक्यू डिनर’, ये नेता अमित शाह संग रहेंगे मौजूद

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज थैंक्यू डिनर का आयोजन किया है। इस डिनर में गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे।

जेपी नड्डा का थैंक्यू डिनर - फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के साथ ही नई एनडीए सरकार का गठन हो चुका है। इस चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर अपनी राजनीतिक ताकत साबित की। बिहार में मिली ऐतिहासिक सफलता के बाद पार्टी ने उन नेताओं का आभार जताने की तैयारी की है। जिन्होंने चुनाव प्रचार और संगठन मजबूती में अहम योगदान दिया।

जेपी नड्डा का ‘धन्यवाद डिनर’

इसी कड़ी में बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में एक ‘थैंक्यू डिनर’ का आयोजन किया है। इसमें उन सभी वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है, जिन्हें बिहार चुनाव के दौरान विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई थीं। कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। यह आयोजन न केवल सम्मान का प्रतीक है, बल्कि आने वाले राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए अनौपचारिक रणनीतिक चर्चा का मंच भी होगा।

बिहार चुनाव में ‘स्पेशल 45’ की तैनाती

बीजेपी ने इस बार बिहार चुनाव के लिए देश के कई राज्यों से नेताओं की तैनाती की थी। इन्हें ‘स्पेशल 45’ का नाम दिया गया था। हर नेता को एक लोकसभा सीट और उसके तहत आने वाली छह विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी दी गई थी। इन नेताओं ने महीनों तक जमीनी स्तर पर काम करते हुए स्थानीय मुद्दे समझे, संगठनात्मक ढांचे को मजबूत किया और एनडीए के पक्ष में माहौल बनाने में योगदान दिया।

दिल्ली, यूपी, एमपी, गुजरात से पहुंचे थे वरिष्ठ नेता

बिहार चुनाव अभियान में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, झारखंड, महाराष्ट्र, राजस्थान समेत कई राज्यों के मंत्री और सांसद आम कार्यकर्ताओं की तरह गलियों में घूम-घूमकर वोट मांगते नजर आए। बीजेपी प्रचार का यह ‘बिहार मॉडल’ बेहद प्रभावी रहा, जिसके सकारात्मक परिणाम अब चुनाव नतीजों में देखने को मिले।

चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी की अहम भूमिका

इस चुनाव में केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी बनाया गया था, जबकि सीआर पाटिल और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सह प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रहे थे। नड्डा द्वारा आयोजित डिनर में इनके योगदान को विशेष रूप से रेखांकित किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस डिनर में बिहार चुनाव के अनुभव साझा किए जाएंगे, जिसका इस्तेमाल बीजेपी पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम और अन्य राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों में करेगी।

ये नेता होंगे शामिल 

पार्टी की तैयारी है कि ‘बिहार मॉडल’ की तर्ज पर अन्य राज्यों में भी जमीनी संगठन को मजबूत करते हुए व्यापक प्रचार अभियान चलाया जाए। डिनर में शामिल होने वाले प्रमुख नेताओं में बीडी शर्मा, प्रह्लाद पटेल, स्वतंत्र देव सिंह, राजेंद्र राठौड़, संतोष पांडे, रमेश बिधूड़ी, हर्ष मल्होत्रा, देवुसिंह चौहान, जुगल किशोर शर्मा, मनीष जायसवाल, अनंत नायक समेत कई राज्यों के प्रभावशाली सांसद और मंत्री शामिल रहेंगे।