BIHAR POLITICS - लालू यादव ने फिर दोहराई तेजस्वी को बिहार का सीएम बनाने की बात, पीएम मोदी के बिहार दौरे पर बोले - चुनाव है आएंगे ही

BIHAR POLITICS - RJD सुप्रीमो लालू यादव ने एक बार फिर से तेजस्वी यादव को बिहार का सीएम बनाने की बात दोहराई है। लालू यादव ने इस दौरान पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर कहा कि इसका कोई फायदा नहीं, हमलोग जीतेंगे।

BIHAR POLITICS  - लालू यादव ने फिर दोहराई तेजस्वी को बिहार का सीएम बनाने की बात, पीएम मोदी के बिहार दौरे पर बोले - चुनाव है आएंगे ही
लालू यादव ने तेजस्वी पर दिया बयान- फोटो : धीरज सिंह

NEW DELHI - नई दिल्ली में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने एक बार फिर से बेटे तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की बात दोहराई है। उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर भी साफ कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। 

लालू यादव ने कहा कि चुनाव है तो नरेंद्र मोदी बिहार आएंगे ही। आना ही चाहिए। लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। क्योंकि तेजस्वी ही सीएम बनेंगे। जनता ने तय कर लिया है। इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार को लाडला सीएम कहे जाने पर ठीक हैं।

तेजस्वी के नेतृत्व पर उन्होंने कहा कि वह महागठबंधन को एकजुट रखने में सफल होंगे। वहीं एमएलसी सुनील सिंह की सदस्यता फिर से बहाल होने पर भी लालू यादव ने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने फैसले पर कहा कि हमलोग खुश हैं।

रिपोर्ट- धीरज सिंह

Editor's Picks