Land for Job Case: मीसा भारती के साथ ED ऑफिस पहुंचे लालू यादव, पूछताछ शुरु, कल राबड़ी-तेज प्रताप से हुई थी पूछताछ

Land for Job Case: राजद सुप्रीमो लालू यादव ईडी ऑफिस पहुंच गए हैं। उनके साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी मौजूद है।

 Lalu Yadav reached ED office
Lalu Yadav reached ED office- फोटो : reporter

Land for Job Case: राजद सुप्रीमो लालू यादव ईडी ऑफिस पहुंच गए हैं। लैंड फॉर जॉब मामले में आज ईडी लालू यादव से पूछताछ करेगी। बीते दिन ईडी ने राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव से पूछताछ की थी। दरअसल, लैंड फॉर जॉब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से पूछताछ की। पटना स्थित ED कार्यालय में दोनों से अलग-अलग कमरों में घंटों सवाल-जवाब किए गए। वहीं आज इस मामले में ईडी राजद सुप्रीमो लालू यादव से पूछताछ करेगी।  

राबड़ी से 6 अहम सवाल पूछे गए

 जानकारी अनुसार राबड़ी देवी करीब 4 घंटे तक पूछताछ के बाद दोपहर 2:45 बजे ED ऑफिस से बाहर निकलीं, जबकि तेजप्रताप से साढ़े 4 घंटे तक पूछताछ चली। ED ने राबड़ी देवी से लैंड फॉर जॉब मामले में राबड़ी देवी से छह मुख्य सवाल पूछे

1. तेजस्वी यादव ने दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी वाला बंगला कैसे खरीदा?

2. सगुना मोड़ पर स्थित अपार्टमेंट की जमीन कैसे खरीदी गई? पैसा कहां से आया और निर्माण कब शुरू हुआ?

3. राबड़ी देवी के नाम पर जो जमीन दर्ज है, वह कैसे अर्जित की गई?

4. जिन लोगों से नौकरी के बदले जमीन ली गई, उन्हें राबड़ी देवी कैसे जानती थीं?

5. उन्होंने उन लोगों से पहली बार कब मुलाकात की?

6. जमीन देने वालों की नौकरी के लिए पैरवी क्यों की गई?

 तेजप्रताप से पहली बार हुई पूछताछ

तेजप्रताप यादव को लैंड फॉर जॉब केस में पहली बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था। वह दोपहर 12 बजे ED ऑफिस पहुंचे। करीब 4 घंटे 30 मिनट तक उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान पटना स्थित ED कार्यालय के बाहर RJD नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

लालू से पूछे गए थे 50 सवाल, कई बार हुए थे नाराज

बता दें कि, इससे पहले, 20 जनवरी 2024 को दिल्ली और पटना की ED टीम ने लालू यादव और तेजस्वी यादव से एक साथ पूछताछ की थी। उस दौरान लालू यादव से 50 से अधिक सवाल पूछे गए थे। लालू ने ज्यादातर सवालों का जवाब "हां" या "ना" में ही दिया था। पूछताछ के दौरान वह कई बार नाराज भी हो गए थे। वहीं, 30 जनवरी 2024 को तेजस्वी यादव से भी लगभग 10-11 घंटे तक पूछताछ की गई थी। लैंड फॉर जॉब घोटाले में ED की जांच जारी है। एजेंसी का दावा है कि लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते हुए कई लोगों को रेलवे में नौकरी देने के बदले उनसे जमीनें ली गई थीं।

पटना से रंजन की रिपोर्ट

Editor's Picks