Land For Job Scam: लालू यादव पर दोहरी मुसीबत ! एक ओर परिवार में टूट तो वहीं अब ED ने कर दी बड़ी कार्रवाई, जमीन के बदले नौकरी मामले में 3 आरोपी तलब
Land For Job Scam: राजद सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। जमीन के बदले नौकरी मामले में कोर्ट ने 3 आरोपियों को तलब किया है। इस दिन इस मामले में बड़ी सुनवाई होगी।
Land For Job Scam: राजद सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। एक ओर जहां लालू परिवार का अंदरूनी कलह अखवारों की सुर्खियां बना हुआ है तो वहीं दूसरी ओर जमीन के बदले नौकरी मामने में ईडी ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। इस मामले में ईडी ने तीन आरोपियों को तलब किया है। दरअसल इस मामले में ईडी द्वारा दाखिल पूरक आरोपपत्र (Supplementary Chargesheet) पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 सितंबर को संज्ञान ले लिया। कोर्ट ने तीन नए आरोपियों को 10 अक्टूबर को पेश होने का आदेश दिया है।
तीन नए आरोपी तलब
कोर्ट ने जिन तीन लोगों को पेश होने का निर्देश दिया है, उनके नाम हैं — मुस्तकीम अंसारी (आरोपी नंबर 17). लालाबाबू चौधरी (आरोपी नंबर 18) और राजेंद्र चौधरी (आरोपी नंबर 19)। कोर्ट ने इन तीनों नए आरोपी को 10 अक्टूबर को कोर्ट में तलब किया है। कोर्ट में इन आरोपियों पूछताछ की जाएगी। जमीन के बदले नौकरी मामले में लगातार ईडी कार्रवाई कर रही है। लालू यादव ने कार्रवाई रोकने की याचिका भी दाखिल की थी जिसे खारिज कर दिया गया था।
लालू परिवार की पांच नई संपत्तियों का खुलासा
ईडी को हाल ही में पटना में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार से जुड़ी पांच नई संपत्तियों की जानकारी मिली है। माना जा रहा है कि ये संपत्तियां सीधे तौर पर घोटाले से संबंधित हैं। इन्हीं सबूतों के आधार पर ईडी ने पूरक आरोपपत्र दाखिल किया। एजेंसी सूत्रों के अनुसार, ये इनपुट्स बेहद अहम हैं और आने वाले दिनों में कई पूर्व अधिकारियों और राजनीतिक हस्तियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
पहले से आरोपियों की लंबी सूची
ईडी ने इससे पहले 6 अगस्त 2023 को दायर चार्जशीट में कई लोगों को आरोपी बनाया था। इनमें राबड़ी देवी, मीसा भारती, अमित कत्याल, हृदयानंद चौधरी, हेमा यादव और दो कंपनियां — M/s AK Infosystem Pvt. Ltd व M/s AB Export Pvt. Ltd शामिल थीं। तेजस्वी यादव का नाम भी इस चार्जशीट में दर्ज है। ईडी के अनुसार, यह पूरा मामला लगभग 600 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। अब तक 250 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग और 350 करोड़ रुपये की अवैध चल-अचल संपत्तियों से संबंधित सबूत इकट्ठा किए जा चुके हैं।
तेजस्वी और मीसा से पूछताछ
इससे पहले मार्च 2023 में सीबीआई ने तेजस्वी यादव और उनकी बहन मीसा भारती से दिल्ली स्थित मुख्यालय में कई घंटे तक पूछताछ की थी। जांच एजेंसियों का आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद यादव ने रेलवे में नौकरी देने के बदले लोगों की कीमती जमीन ली, जिसे बाद में राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और अन्य परिवारजनों के नाम पर कर दिया गया। जांच एजेंसी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या लालू परिवार के अन्य सदस्यों को इस सौदेबाजी की जानकारी थी और उनके नाम पर हुई संपत्तियों का स्रोत क्या है। अगली सुनवाई 10 अक्टूबर को होगी, जब तीन नए आरोपियों को कोर्ट में पेश होना है।