Patna highcourt - सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ बयानबाजी करनेवाले सांसद निशिकांत दूबे के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन

Patna highcourt - पटना हाईकोर्ट के वकीलों द्वारा सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ बयान देने को लेकर सांसद निशिकांत दूबे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। वकीलों ने कहा कि कोर्ट का सभी को सम्मान करना चाहिए।

Patna highcourt - सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ बयानबाजी करनेवाले सांसद निशिकांत दूबे के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन

Patna - पटना हाईकोर्ट के वकीलों ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे द्वारा सुप्रीम कोर्ट व सीजेआई के विरुद्ध की गयी टिप्पणियों के विरोध करते हुए आक्रोश मार्च निकाला।उन्होंने कहा कि संविधान के द्वारा कार्यपालिका,विधायिका व न्यायपालिका के कार्यो को चिन्हित करते हुए उनके आवेदन बीच शक्तियों को बाँटा। न्यायपालिका अपनी शक्तियों का उपयोग सरकार के दोनों अंगों द्वारा किये गए कार्यो की संविधान के परिप्रेक्ष्य में समीक्षा करती है।इसे किसी प्रकार से अपनी सीमाओं का उल्लंघन नहीं कहा जा सकता है। 

किसी के द्वारा न्यायपालिका व जजों पर गलत टिप्पणी करना उनकी मर्यादा,स्वतंत्रता व विश्वासनीयता पर आघात है।न्यायपालिका व जजों की प्रतिष्ठा व मान मर्यादा का सम्मान सबको करना चाहिए। इस आक्रोश मार्च में  अधिवक्ता राम जीवन प्रसाद सिंह,उदय प्रताप सिंह  माधव राज, अजीत कुमार सिंह,विकास झा आदर्श सिंह समेत इस मार्च में  बड़ी तादाद में   अधिवक्ता शामिल थे।

वकील माधव राज ने कहा न्यापालिका का सम्मान सभी को करना चाहिए। उन्होंने देश के माननियों से अपील की न्यापालिका के लिए उचित शब्दों का चयन करें। इस तरह से न्यायापालिका पर सवाल उठाना सही नहीं है।

Editor's Picks