Bihar weather: पटना सहित इन 19 जिलों में हीट डे, मौसम विभाग का हाई अलर्ट, इस समय घर से ना निकलें बाहर, जानिए कब मिलेगी राहत
Bihar weather: राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। विभाग ने 19 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है...

Bihar weather: राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। गर्मी ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया है। बुधवार को पटना का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिससे शहर लू की चपेट में आ गया। मौसम विभाग ने पटना समेत कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आगामी दो दिनों तक लू के जारी रहने की संभावना है और 25 अप्रैल तक भीषण गर्मी से राहत के कोई आसार नजर नहीं आ रहे।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, शहर में पिछले एक सप्ताह से तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। तेज धूप और उमस के कारण दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है, मानो लॉकडाउन जैसे हालात हों। दिन के साथ-साथ रातें भी गर्म हो गई हैं, जिससे लोगों को चैन की नींद नहीं मिल रही। आईएमडी ने बताया है कि बुधवार को मोतिहारी, वाल्मीकि नगर, गोपालगंज और शेखपुरा जैसे जिलों में भी तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा। मोतिहारी में लू दर्ज की गई, जबकि गया में पारा 42.3 डिग्री तक पहुंच गया।
हीट वेव की चपेट में ये जिले
मौसम विभाग ने आज यानी 24 अप्रैल को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर और गोपालगंज में लू चलने की चेतावनी दी है। साथ ही दक्षिण बिहार के कई जिले जैसे भोजपुर, बक्सर, कैमूर, गया, औरंगाबाद, नवादा, जमुई, भागलपुर और मुंगेर में 'हॉट डे' के हालात बने हुए हैं। इन इलाकों में दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, तापमान और नमी के संयुक्त प्रभाव से "फील लाइक टेम्परेचर" यानी महसूस होने वाला तापमान और भी अधिक रहेगा।
27 अप्रैल को मौसम में संभावित बदलाव
हालांकि राहत की उम्मीद 27 अप्रैल से जताई जा रही है, जब एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश, वज्रपात और धूल भरी आंधी देखने को मिल सकती है। 26 अप्रैल से ही कुछ जिलों में मौसम में बदलाव की शुरुआत हो सकती है।