Bihar News:भारत-पाक तनाव के बीच बड़ी खबर, थोड़ी देर में बिहार के 17 जिलों में कटने वाली है बिजली, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन ने जारी किया आदेश
बिहार के 7 जिलों में के साथ बिजली कटने वाली है. यह ऐसे समय में हो रहा है जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन ने इसे लेकर एक आदेश जारी किया है.
Bihar News: बिहार में शनिवार को एक घंटे के लिए बिजली कटेगी. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने बिजली कटने की सूचना जारी है. इसके तहत शनिवार को दोपहर 3 बजे से एक घंटे के लिए बिजली कटेगी. हलांकि कम्पनी ने यह नहीं स्पष्ट किया है कि दोपहर 3 बजे से एक घंटे के लिए बिजली किन कारणों से काटी जाएगी. साथ ही किन क्षेत्रों में बिजली कटेगी. सूचना के अनुसार साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के तहत बिहार के जो भी जिले आते हैं उन सभी जगहों पर एक घंटे बिजली काटी जाएगी. इसका कारण तकनीकी है या फिर किसी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी है उसे लेकर भी अभी अधिकारियों की ओर से कुछ नहीं कहा जा रहा है.
दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच जैसे-जैसे तनाव बढ़ रहा है वैसे-वैसे बिहार सहित देश के सभी राज्यों में आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की जा रही है. यहां तक कि मॉक ड्रिल भी पिछले दिनों किया गया था. अब साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा बिजली कटने की सूचना को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है लेकिन कम्पनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
एसबीपीडीसीएल में दक्षिणी बिहार के 17 जिले शामिल है, जिसे 36 डिवीजनों में विभाजित किया गया है. आरा , औरंगाबाद , बांका , बांकीपुर , बरबीघा , बाढ़ , बरहिया , भभुआ , बिहार शरीफ , बिक्रमगंज , बख्तियारपुर , बक्सर , डाकबंगला , दाउदनगर , डेहरी , डुमरांव , फतुहा , गया जिला , गुलजारबाग । हिलसा , जहानाबाद , जमालपुर , जमुई , झाझा , कंकड़बाग- II (रामकृष्ण नगर), लखीसराय , मखदुमपुर , मनेर , मसौढ़ी , मोकामा , मुंगेर , नौगछिया , नवादा , पाटलिपुत्र , पटना सिटी , राजेंद्र नगर, पटना , राजगीर , सासाराम , शेखपुरा , शेरघाटी , सुल्तानगंज , वारिसलीगंज के इलाके इसके तहत आते हैं जहां बिजली आपूर्ति होती है.
सीएम नीतीश ने की बैठक
भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात के बीच बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन में आ गए हैं. सीएम नीतीश शनिवार को राज्य के सीमांचल के दौरे पर निकले जो सामरिक दृष्टिकोण भारत का 'चिकेन नेक' कहा जाता है. मुख्यंत्री अपने दौरे में पूर्णिया में उच्चस्तरीय बैठक की जिसमें सेना के अधिकारी भी शामिल रहे. बिहार में सीमावर्ती जिलों में किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण आता है. ऐसे में बिहार सरकार हर तरह से खुद को सभी मोर्चों पर सक्रिय रखे है.