ग्रामीण स्वास्थ्य को मिला मजबूती का सहारा, IDBI के 'होप' से मरांची पीएचसी को मिले अत्याधुनिक उपकरण

स्वास्थ्य सेवा को नई दिशा देने के लिए IDBI बैंक ने मदद का हाथ बढ़ाया है. बैंक के 'होप' कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,मराँची को अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए गए.

IDBI Bank's Hope program- फोटो : news4nation

Bihar News : आईडीबीआई बैंक की मराँची शाखा के द्वारा होप (सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा आउट रीच कार्यक्रम) के अंतर्गत पटना जिले के मोकामा प्रखण्ड अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,मराँची को विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी उपकरण उपलब्ध कराए गए।


इस पहल के तहत पीएचसी मरांची को 5 पारा और 4 पारा कार्डियो मॉनिटर, डबल जार सक्शन मशीन, नेबुलाइज़र मशीन, वेन एनालाइज़र, टेबल टॉप डायल बीपी इंस्ट्रूमेंट, आलमीरा, पिजन केज आलमीरा, रेफ्रिजरेटर, 1.5 टन एसी, वाटर कूलर, इन्वर्टर व बैटरी, तथा ऑफिस टेबल जैसे आवश्यक उपकरण प्रदान किए गए।


इस कार्यक्रम का आयोजन IDBI बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख अनिल कुमार गिरी के मार्गदर्शन एवं क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मियों के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम के दौरान मरांची शाखा के प्रमुख अरुण कुमार, लोन अधिकारी दिलीप कुमार, विकास कुमार, तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पदाधिकारी मनोज कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पदाधिकारी मनोज कुमार ने बैंक के प्रति आभार जताते हुए कहा कि, "यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम है। इससे स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्राप्त होंगी।"


IDBI बैंक की यह सामाजिक पहल क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच और गुणवत्ता को बेहतर बनाने में मील का पत्थर साबित हो सकती है।