Bihar Political News : महागठबंधन पर जमकर बरसे मंत्री डॉ. संतोष सुमन, कहा– झांकी था लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव में राजद-कांग्रेस का होगा सूपड़ा साफ
Bihar Political News : महागठबंधन की बैठक के बाद मंत्री संतोष सुमन ने जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा की यह बैठक जनता के मुद्दों पर नहीं, बल्कि कुर्सी की खींचतान पर केंद्रित था. साफ है कि इस गठबंधन के लिए जनहित नहीं, परिवारहित प्राथमिकता है...पढ़िए आगे

PATNA : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने राजद और महागठबंधन पर तीखा हमला बोला। पटना स्थित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कार्यालय में हो रही महागठबंधन की बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. सुमन ने कहा कि यह बैठक जनता के मुद्दों पर नहीं, बल्कि कुर्सी की खींचतान पर केंद्रित है। साफ है कि इस गठबंधन के लिए जनहित नहीं, परिवारहित प्राथमिकता है।
उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव पर भी करारा निशाना साधा और कहा कि उनका “डरा-धमका कर सीट हथियाने” वाला राजनीतिक फार्मूला अब पूरी तरह फेल हो चुका है। डॉ. सुमन ने याद दिलाया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राजद को एक भी सीट नहीं मिली थी और 2024 में भी स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ। डॉ. सुमन ने राजद को एक राजनीतिक दल के बजाय "लालू परिवार का बंद गिरोह" करार दिया। उनके अनुसार, पार्टी में विचार और विचारधारा की कोई जगह नहीं बची है — केवल खानदान और सत्ता बचाने की ज़िद दिखाई देती है। उन्होंने राजद की आंतरिक स्थिति पर भी सवाल उठाए और कहा कि जिस पार्टी कार्यालय में बैठक हो रही है, वहां के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह तक मौजूद नहीं हैं। यह दर्शाता है कि पार्टी के अंदर भी असंतोष चरम पर है।
कांग्रेस, वामपंथी दलों और राजद को आड़े हाथों लेते हुए डॉ. सुमन ने कहा कि ये दल अब भी खुद को जनादेश का केंद्र मानते हैं, जबकि बिहार की जनता इनकी "झूठी बातों और खोखले नारों" से ऊब चुकी है। उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनाव बिहार में नई चेतना और विकल्प की दस्तक देगा और एनडीए इसके लिए पूरी तरह तैयार है। 2024 के लोकसभा चुनाव में जो झांकी दिखी थी, 2025 के विधानसभा चुनाव में राजद-कांग्रेस सब साफ हो जाएंगे और एनडीए की ही वापसी होगी।