Bihar Politics : पत्रकारों के पेंशन बढ़ोतरी पर बोले मंत्री संतोष सुमन, कहा- एक तरफ मीडिया को धमकानेवाला विपक्ष तो दूसरी ओर है पत्रकारों को सम्मान देने वाली सरकार

Bihar Politics : पत्रकारों के पेंशन में बढ़ोतरी का मंत्री संतोष सुमन ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा की एक तरफ पत्रकारों पर हमला करनेवाला विपक्ष है तो दूसरी ओर उन्हें सम्मान देनेवाली सरकार है.....पढ़िए आगे

विपक्ष पर हमला - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : हम (से.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा है कि सबका साथ, सबका विकास और सबका सम्मान नीतीश सरकार की पहचान है। उन्होंने कहा की इसके उलट दूसरी तरफ मीडिया को धमकाने, पत्रकारों के सूत्र को अशिष्ट व अपमानजनक शब्दावलियों में गलियाने वाला जंगल राज का युवराज है।

सुमन ने बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की राशि में ढाई गुना वृद्धि के साथ पेंशनयाफ्ता पत्रकारों की मृत्यु के बाद उसके आश्रित पति या पत्नी को 3000 मासिक की जगह 10 हजार की राशि देने के निर्णय का स्वागत करते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा है कि सरकार की हर योजना की टोह लगा कर उसकी चुनावी घोषणा करने वाले विपक्ष का सूत्र पत्रकार पेंशन बढ़ोत्तरी के मामले में फेल क्यों हो गया? दरअसल विपक्ष पत्रकारों के बहिष्कार की बात करता है, सरकार सम्मान और अधिकार की रक्षा करती है।

सुमन ने कहा कहा कि 1.11 करोड़ सामाजिक सुरक्षा के लाभार्थियों के साथ ही बिहार की बेटियों के लिए डोमिसाइल नीति हो, एक करोड़ युवाओं के नौकरी व रोजगार या फिर 1.67 करोड़ परिवारों को 125 यूनिट तक फ्री बिजली देने का निर्णय एनडीए सरकार की प्राथमिकता में रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की तरह थोथे व डपोरशंखी वायदे नहीं, हर घोषणा को जमीन पर उतारने की जिद का नाम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार है।