Anant Singh News: वकील की 3 दलील और मोकामा के बाहुबली नेता को मिली बेल, अनंत सिंह विधानसभा चुनाव से पहले करेंगे बड़ा खेला, जानिए कहां से ठोकेंगे ताल

Anant Singh News: मोकामा के बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह को बड़ी राहत मिली है। अनंत सिंह को सोनू-मोनू गोलीकांड में बेल मिल गई है। अब जल्द ही 'छोटे सरकार' जेल से बाहर आएंगे...

अंनत सिंह लड़ेंगे विधानसभा चुनाव ?- फोटो : social media

Anant Singh News:  मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। हाईकोर्ट ने मंगलवार को शर्तों के आधार पर अनंत सिंह को जमानत दे दी। अब जल्द ही वो जेल से बाहर होंगे। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अनंत सिंह का जेल से बाहर आना बड़ी सियासी घटनाक्रम की ओर भी इशारा कर रहा है। सूत्रों की मानें तो अनंत सिंह विधानसभा चुनाव में ताल ठोक सकते हैं वर्तमान में उनकी पत्नी नीलम देवी मोकामा से विधायक हैं, नीलम देवी राजद कोटे से मोकामा विधायक थीं लेकिन फरवरी 2024 में सीएम नीतीश के महागठबंधन से नाता तोड़ बीजेपी में आने के बाद हुए फ्लोर टेस्ट में उन्होंने सरकार के पक्ष में वोट किया था। वहीं अब माना जा रहा है कि अनंत सिंह इस बार विधानसभा चुनाव में जदयू की टिकट से ताल ठोक सकते हैं। राजनीतिक जानकारों के अनुसार पूर्व विधायक मोकामा से चुनाव लड़ सकते हैं। 

शर्तों पर मिली बेल 

दरअसल,  मोकामा शूटआउट केस में जेल में बंद पूर्व विधायक अनंत सिंह को पटना हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। मंगलवार को पचमहला थाना कांड संख्या 5/2025 में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी। इससे पहले अनंत सिंह को एक अन्य मामले में भी जमानत मिल चुकी है। अब वह विधानसभा चुनाव से पहले जेल से बाहर आ सकते हैं। जस्टिस चंद्रशेखर झा की एकल पीठ ने अनंत सिंह को 10 हजार रुपए के निजी मुचलके और दो जमानतदारों के साथ बेल देने का आदेश दिया। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से न्यायिक कार्यवाही में उपस्थित रहना होगा और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों से दूर रहना होगा।

वकील की 3 दलील और मिली बेल 

अनंत सिंह को बेल ना मिली इसको लेकर दूसरे पक्ष की ओर से पूरी कोशिश की गई लेकिन अनंत सिंह के वकील की तीन दलील ने उन्हें बेल दिला दी। अनंत सिंह के वकील ने पहली दलील दी कि पूर्व विधायक ने हवा में फायरिंग की थी उनका किसी के हत्या का कोई इरादा नहीं था। वकील ने कहा कि, वक्किल किसी को चोट पहुँचाने के उद्देश्य से नहीं गया था। हवाई फायरिंग की गई थी, जिससे किसी को कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ।

दूसरी दलील

वकील ने दूसरी दलील दी कि इस मामले में जांच पूरी कर ली गई है और चार्जशीट भी दाखिल हो गई है ऐसे में अब अनंत सिंह को हिरासत में रखने की जरुरत नहीं है। वकील ने कोर्ट में कहा कि, केस में पुलिस ने जांच पूरी कर ली है और चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। अनंत सिंह के सबूतों से छेड़छाड़ की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में अब उन्हें हिरासत में लेने की आवश्कता नहीं है। 

तीसरी दलील

वकील ने अपनी तीसरी दलील में कहा कि, पूर्व विधायक पर राजनीतिक साजिश के तहत केस दर्ज कराया गया है। वकील ने कहा कि अनंत सिंह 1985 से राजनीति में सक्रिय हैं। उनके खिलाफ 62 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 49 में वे बरी हो चुके हैं। उन्होंने तर्क दिया कि सिर्फ आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर बेल से इनकार नहीं किया जा सकता। इस दौरान वकील ने सुप्रीम कोर्ट की कानूनी रिपोर्ट का भी हवाला दिया। ृ

गोलीबारी का पूरा मामला क्या था?

22 जनवरी 2025 को बाढ़ के पचमहला इलाके में गोलीबारी की घटना हुई थी। मुकेश सिंह नामक व्यक्ति ने अपने ऊपर 68 लाख रुपये के गबन के आरोप के बाद अनंत सिंह से मदद मांगी थी। बताया गया कि सोनू और मोनू नाम के दो लोगों ने मुकेश के घर पर ताला जड़ दिया था। जिसके बाद अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और ताला तुड़वाया। इसके बाद नौरंगा गांव में दोनों पक्षों के बीच करीब 100 राउंड फायरिंग हुई। एफआईआर उर्मिला देवी और पुलिस अधिकारी प्रहलाद कुमार झा के बयान पर दर्ज की गई थी। अनंत सिंह ने 24 जनवरी को कोर्ट में सरेंडर किया था।

बेल की खबर पर समर्थकों में खुशी

अनंत सिंह को बेल मिलने की खबर के बाद उनके पैतृक गांव नदावां में जश्न का माहौल है। समर्थकों ने पटाखे फोड़े, मिठाइयां बांटी और आतिशबाजी की। जमानत की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में 'छोटे सरकार' के समर्थक सड़कों पर उतर गए और एक दूसरे को गुलाल लगाकर जश्न मनाया. ख़ुशी के इस मौके पर लोगों ने पटाखा फोड़ा और एक साथ होली-दिवाली देखने को मिली।