Bihar News: नवादा में पहली बारिश में ही टूटा पुल, दर्जनों गांवों का संपर्क बाधित, लोगों को भारी परेशानी
Bihar News: नवादा में पहली बारिश में ही पुल टूट गया। इससे दर्जनों गांवों का संपर्क बाधित हो गया। पुल टूटने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
Bihar News: नवादा जिले के सिरदला प्रखंड में तेज बहाव के कारण एक पुल के बह जाने से दर्जनों गांवों का संपर्क मुख्य सड़क से कट गया है। गया-रजौली एसएच-70 के ठेकाही मोड़ के आगे अमझरी गांव की लिंक रोड पर स्थित यह पुल बुधवार को पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। करीब दस साल पहले बने इस पुल के टूटने से राजा बीघा, चौबे, भुलूया, खानपुरा, पदमौल और लौंद समेत कई गांवों का आवागमन प्रभावित हुआ है।
नवादा में टूटा पुल
स्थानीय लोगों का कहना है कि अब उन्हें बाजार, स्कूल, अस्पताल और अन्य जरूरी कार्यों के लिए 5 से 10 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। ग्रामीण पंकज कुमार और संतोष कुमार ने बताया कि पुल टूटने के बाद सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों, मरीजों और कामकाजी लोगों को हो रही है। बाजार और अन्य जरूरी सुविधाओं से कट जाने के कारण दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
ग्रामीणों को भारी परेशानी
स्थानीय निवासी रविन्द्र यादव और राजीव कुमार ने बताया कि प्रशासन को इस पुल की हालत पहले से ही पता थी, लेकिन समय रहते मरम्मत या मजबूतीकरण का कोई कदम नहीं उठाया गया। तेज बारिश और नदी में आए उफान ने आखिरकार इस पुल को बहा दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने और नए पुल के निर्माण की मांग की है।
लोगों की अपील
लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले दिनों में समस्या और गंभीर हो सकती है। प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर निरीक्षण की संभावना जताई जा रही है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट