News 4 Nation के खुलासे का महज 4 घंटे में हुआ बड़ा असर निलंबित हुआ थाना में उत्पात मचाने वाला दारोगा, जानिए पूरा मामला
Patna Police News: न्यूज़ 4 नेशन के खुलासे पर लगी मुहर दीदारगंज थाने में तैनात पीएसई निखिल कुमार द्वारा ओडी अफसर से गालीगलौज और एक अन्य पदाधिकारी से हाथापाई करते हुए थाना परिसर में जमकर किया था बवाल हुआ निलंबित

N4N डेस्क: न्यूज़ 4 नेशन के खुलासे का बड़ा असर हुआ है.दीदारगंज थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर निखिल कुमार को निलंबित कर दिया गया है.फतुहा डीएसपी निखिल सिंह के रिपोर्ट के आधार पर ग्रामीण एसपी ने एक्शन लेते हुए किया निलंबित.फतुहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डीएसपी 1 निखिल सिंह ने जानकारी दी है. आइए जानते है आखिर क्या है पूरा मामला. दरअसल राजधानी के एक थाने में तैनात एक दारोगा ने 9 अप्रैल की रात अनुशासनहीनता का चरम पार करते हुए ड्यूटी ऑफिसर समेत थानाकर्मी और एक अन्य पदाधिकारी से न केवल भीड़ गए बल्कि घंटो ठाणे में जमकर बवाल करते रहे. हद तो ये की उस दौरान उक्त दरोगा द्वारा गालीगलौज और हाथापाई करते हुए थाना परिसर में जमकर उत्पात मचाया गया. जो भी सामने पड़ा या उन्हें समझाने की कोशिश करता उससे ही दुर्व्यवहार किया और अपशब्दों की बौछार कर दी. यह पूरी घटना के पुलिस स्टेशन CCTV कैद है.
दारू,दबंगई,दारोगा और दीदारगंज
दारोगा द्वारा थाना परिसर में ही थाना कर्मी से हाथापाई गाली-गलौज और मारपीट की घटन को अंजाम दी गई और बाकायदा इसकी लिखित शिकायत भी की गई है. लेकिन घटना के एक सप्ताह से ज्यादा बीत जाने के बावजूद जाँच के नाम पर अब भी उक्त दारोगा की करतूत पर पर्दा डालने की कवायद जारी है. इसका फलाफल यह है की थाने में घंटो उत्पात मचाने वाले उस दारोगा की दहशत में थाने के पदाधिकारी न केवल डरे सहमे हुए है बल्कि उक्त वर्दीधारी की दबंगई से खौफजदा है. घटना के बाद से थाने तनाव व्याप्त है.
जाँच जारी है.....दहशत तारी
थाना परिसर में थाना कर्मियों से के साथ थाने में तैनात दारोगा द्वारा किये गए इस बेहद शर्मशार और वर्दी को कलंकित करने वाली घटना की जानकारी मिलने के बाद इसकी लिखित शिकायत घटना के दुसरे दिन यानि 10 अप्रैल को ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को दी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को जाँच कर रिपोर्ट पेश करने का आदेश निर्गत किया गया है. लेकिन घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद जाँच जारी है जबकि जाँच अधिकारी द्वारा पूरी घटना का अवलोकन थाना cctv में किया जा चूका है.लेकिन वक्त बीतने के जाँच अब भी जारी है वही वर्दीवाले की दबंगई के शिकार वर्दीवाले इन्साफ की टकटकी लगाए दिन बिता रहे है. वही थाने में हुई इस वारदात की चर्चा पुरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
महज 4 घंटे में हुआ निलंबित
News 4 Nation के इस खुलासे का महज 4 घंटे में हुआ बड़ा असर हुआ और खाकी को शर्मशार करने वाले दरोगा निखिल कुमारको ग्रामीण पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित कर दिया गया