Bihar Politics: 45 की उम्र में नितिन नवीन भाजपा के सबसे कम उम्र के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, गडकरी बोले- जाति नहीं, क़ाबिलियत देखो

45 साल के नितिन नवीन अब भाजपा के सबसे कम उम्र के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बन चुके हैं। नवीन की जाति पर गडकरी ने कहा कि आदमी की पहचान उसकी जाति, पंथ या भाषा से नहीं, बल्कि उसकी क़ाबिलियत और गुणवत्ता से होती है।

जाति नहीं, क़ाबिलियत देखो- फोटो : social Media

Bihar Politics: बीजेपी के भीतर युवा नेतृत्व की नई तस्वीर उभर चुकी है। 45 साल के नितिन नवीन अब पार्टी के सबसे कम उम्र के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बन चुके हैं। यह खबर बिहार के पार्टी नेताओं में उत्साह की लहर लेकर आई है। उनके नेतृत्व में पार्टी को नई ऊर्जा और संगठनात्मक मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नितिन नवीन  की नियुक्ति पर बधाई देते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और इसमें कोई विशेष व्यक्ति अकेले नहीं चलता। उन्होंने याद दिलाया कि योगायोग से जब मैं भाजपा अध्यक्ष बना, उस समय मैं महाराष्ट्र का पीडब्ल्यूडी मंत्री था और नितिन नवीन भी पीडब्ल्यूडी मंत्री थे। हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं और उनके नेतृत्व में पार्टी और आगे बढ़ेगी।

गडकरी ने इस अवसर पर जाति पर आधारित राजनीति पर भी साफ़ संदेश दिया। नितिन नवीन देश की केवल 1 प्रतिशत आबादी वाले जाति से आते हैं पर उन्होंने कहा कि भाजपा में जाति का कभी विचार नहीं किया जाता। गडकरी ने कहा कि आदमी की पहचान उसकी जाति, पंथ या भाषा से नहीं, बल्कि उसकी क़ाबिलियत और गुणवत्ता से होती है। जब आपको हार्ट का ऑपरेशन कराना हो तो आप डॉक्टर की जाति नहीं, विशेषज्ञता देखते हैं। गायक का संगीत सुनते समय उसकी जाति नहीं, उसकी कला देखी जाती है। खाना खाते समय स्वाद देखा जाता है, जाति नहीं।

गडकरी ने स्पष्ट किया कि राजनीति में भी यही सिद्धांत लागू होना चाहिए लीडरों का मूल्य उनकी दक्षता और योगदान से तय होता है, न कि उनकी जाति से।

बता दें कि नितिन नवीन को यह जिम्मेदारी भाजपा संसदीय बोर्ड ने 14 दिसंबर 2025 को सौंपी थी। अगले दिन, 15 दिसंबर को उन्होंने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में पदभार संभाला। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे और नितिन नवीन को औपचारिक रूप से कुर्सी पर बिठाया गया।

इस नियुक्ति के साथ नितिन नवीन अब राष्ट्रीय मंच पर भाजपा के युवा चेहरे के रूप में उभर चुके हैं, और उनकी भूमिका पूरे देश में पार्टी की संगठनात्मक मजबूती और जनाधार बढ़ाने में अहम साबित होगी।