Bihar News : 22 करोड़ की लागत से 30 से अधिक पथों का नितिन नवीन ने किया शिलान्यास, कहा बोरिंग रोड की ट्रैफिक व्यवस्था होगी मजबूत

PATNA : बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री और बांकीपुर से भाजपा विधायक नितिन नवीन  ने रविवार को 22.36 करोड़ की लागत से बनने वाले 30 से अधिक पथों के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मंत्री ने अपने विकास कार्यों की जानकारी साझा की। मौके पर मौजूद मीडिया को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि राज्यभर में सुगम यातायात और जलजमाव से मुक्ति पर NDA सरकार तेजी से काम कर रही है। शहरी क्षेत्रों के विकास की बात करें तो विभिन्न योजनाओं के तहत पथों और नालों का निर्माण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज वार्ड संख्या 22 और 23 समेत अन्य वार्डों के बीच सुगम संपर्कता प्रदान करने के लिए बोरिंग रोड से पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास पश्चिम बोरिंग कैनाल रोड तक विवेकानंद मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढीकरण निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है। 

मंत्री ने बताया कि इन पथों की कुल लंबाई 9 किलोमीटर है, जो (डॉ.) इन्द्रा सिन्हा पथ, राजेंन्द्र पथ, वीर शिवाजी पथ, तिलक मार्ग, वीर कुंवर सिंह पथ, रामकृष्ण पथ, लालबहादुर शास्त्री मार्ग, मदर टेरेसा मार्ग, जगदम्बा पय, कृष्णा अपार्टमेन्ट पूर्वी लैन, गांधी नगर कस्तूरबा पथ समेत अन्य पथों के बीच बेहतर रोड कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। मंत्री ने कहा कि इस पथ के निर्माण से बोरिंग रोड में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं को आवागमन में काफी सहूलियत होगी। साथ ही इलाके के 30 से अधिक पथों के बीच नागरिकों की यात्रा सहज और सुरक्षित होगी। NDA सरकार का मुख्य उद्देश्य शहरी इलाकों में सुगम यातायात और जलजमाव से मुक्ति देने है। इसके अलावा उन्होंने पटना में 35 से अधिक स्थानों पर मास्क लाईट, 19 सामुदायिक भवन, विभिन्न इलाकों में जल आपूर्ति योजना, वेस्ट टू वंडर पार्क, अंडर ग्राउंड सबवे समेत कई अन्य बड़ी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। 

बताते चलें कि मंत्री नितिन नवीन द्वारा आज मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजनान्तर्गत करीब 1 करोड़ की लागत से बनने वाले पटना के वार्ड संख्या - 36 अन्तर्गत बांकीपुर अंचल कार्यालय के बगल में सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। उल्लेखनीय हो कि शहरी क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए वर्ष 2024-25 से मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना लागू की गई है। 

इसके तहत नगर निकाय के ऐसे पथों का निर्माण होगा जो राष्ट्रीय / राजमार्ग अथवा पथ निर्माण विभाग के पथों / मुख्य सड़कों को लिंक सड़कों से जोड़ेगा एवं जनोपयोगी होगा। इसके साथ ही ज्यादा आबादी को लाभान्वित करने वाली सड़कों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।वहीं, सड़कों का चयन करते समय पर्यटन स्थलों, शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों आदि का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस योजना के तहत सड़क जाम से जुड़ी समस्याओं का निराकरण करते हुए विभिन्न सड़कों पर से यातायात के बढ़ते दबाव को कम करना तथा यातायात संचालन को सुगम बनाने का भी कार्य किया जाएगा। साथ ही सड़कों के बीच डिवाइडर, अन्डर ग्राउन्ड केबलिंग, स्ट्रीट लाईट भी लगाया जाएगा।

वंदना की रिपोर्ट