Bihar Politics: राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना आएंगे नितिन नवीन, एयरपोर्ट से बीजेपी कार्यालय तक करेंगे रोड शो

Bihar Politics: बीजेपी के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन पदभार संभालने के बाद पहली बार पटना आएंगे। उनके स्वागत के लिए भव्य तैयारी की जा रही है। जानकारी अनुसार एयरपोर्ट से बीजेपी कार्यालय तक नितिन नवीन रोड शो भी करेंगे।

नितिन नवीन का पटना में रोड शो - फोटो : social media

Bihar Politics:  बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन पहली बार पटना आएंगे। नितिन नवीन 23 दिसंबर को पटना आएंगे। पटना में उनके भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। नितिन नवीन को 14 दिसंबर को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। 15 दिसंबर को दिल्ली में उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार संभाला था। वहीं अब कार्यभार संभालने के बाद नितिन नवीन पटना आ रहे हैं। 

 नितिन नवीन 22 दिसंबर को आएंगे पटना 

नितिन नवीन के आगमन को लेकर पार्टी की ओर से भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार, पटना एयरपोर्ट से बीजेपी प्रदेश कार्यालय तक नितिन नवीन का भव्य रोड शो आयोजित किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहेंगे। रोड शो के जरिए पार्टी शक्ति प्रदर्शन भी करेगी।

अमित शाह भी हो सकते हैं शामिल

सूत्रों के मुताबिक, इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, उनके कार्यक्रम को लेकर आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। बीजेपी नेतृत्व में नितिन नवीन की नई जिम्मेदारी के बाद यह उनका पहला बिहार दौरा होगा, जिसे पार्टी संगठन के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।

बिहार एनडीए के सांसदों ने किया स्वागत

मालूम हो कि, बीते दिन दिल्ली में बिहार एनडीए के सांसदों ने बीजेपी के नए कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन का स्वागत किया। उनके सम्मान में भाजपा सांसद संजय जायसवाल के आवास पर आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, गिरिराज सिंह, जीतनराम मांझी, जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद समेत कई नेता मौजूद रहे। सभी ने नितिन नवीन को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।

दिल्ली से धीरज की रिपोर्ट