फुल एक्शन में नीतीश कुमार, अचानक पहुंचे जदयू कार्यालय, नए साल पर कार्यकर्ताओं को दिया खास संदेश
मुख्यमंत्री के साथ बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने जदयू कार्यालय का निरीक्षण किया और संगठन से जुड़े नेताओं से बातचीत की।
Nitish Kumar : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को अचानक जनता दल (यूनाइटेड) के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय पहुँचे। मुख्यमंत्री के इस अप्रत्याशित दौरे से पार्टी कार्यालय में हलचल तेज हो गई। जदयू कार्यालय पहुँचते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे अपने चेंबर गए, जहाँ उन्होंने संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी ली। इसके बाद वे पार्टी कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं से भी मिले और उनका हालचाल जाना।
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने जदयू कार्यालय का निरीक्षण किया और संगठन से जुड़े नेताओं से बातचीत की। सीएम नीतीश के अचानक से जदयू ऑफिस आने से काफी हलचल मच गई।
गौरतलब है कि नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर हाल के दिनों में लगातार चर्चाएँ चलती रही हैं, लेकिन मुख्यमंत्री ने अपनी सक्रियता से इन अटकलों को एक बार फिर गलत साबित किया है। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान नीतीश कुमार ने लगातार चुनाव प्रचार किया, जनसभाओं और बैठकों में हिस्सा लिया। वहीं, सरकार बनने के बाद भी वे पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहे हैं और प्रशासनिक व राजनीतिक गतिविधियों में लगातार भाग ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री का यह अचानक दौरा पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करता नजर आया। नए साल पर उन्होंने पार्टी ऑफिस में मौजूद कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। उन्होंने सबसे गर्मजोशी से मुलाकात की। साथ ही नए साल की बधाई स्वीकार की।
अभिजीत की रिपोर्ट