Bihar Politics : पालीगंज विधायक संदीप सौरभ ने दो पुलों का किया शिलान्यास, कहा क्षेत्र की हर जरूरत को करेंगे पूरा

PATNA : पालीगंज विधायक डॉ. संदीप सौरभ ने आज क्षेत्र में दो महत्वपूर्ण पुल निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। पहला शिलान्यास भेड़हड़िया सियारामपुर पंचायत के भेड़हड़िया इंग्लिस गांव में ब्रह्मस्थान के सामने नहर पर पुलिया निर्माण का किया गया। यह पुल 23 मीटर लंबा होगा और इसकी लागत  276.95 लाख रुपए है। इस निर्माण से ग्रामीणों को बरसों से लंबित आवागमन की सुविधा मिलेगी।

दूसरा शिलान्यास अंकुरी गांव के रविदास टोला के सामने सोन नहर पर RCC पुल का किया गया। यह पुल 44.76 मीटर लंबाई का होगा और 394.75 लाख रुपए की लागत से तैयार होगा। इसके बनने से आसपास के गांवों के लोगों को आने-जाने में बड़ी राहत मिलेगी और विकास की गति तेज होगी।

डॉ. संदीप सौरभ ने कहा कि “जनता के सहयोग और समर्थन से पालीगंज में विकास कार्य लगातार आगे बढ़ रहे हैं। हम जनता की आवाज़ को विकास में बदलने की गारंटी हैं और क्षेत्र की हर जरूरत को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

ग्रामीण इस पुल के शिलान्यास से काफ़ी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा की इसके बन जाने से आवागमन की काफी सुविधा होगी। जिसकी हमसब कई सालों से प्रतीक्षा कर रहे थे।