Bihar News : पालीगंज विधायक डॉ० संदीप सौरभ ने अपने कार्यों का जारी किया रिपोर्ट कार्ड, कहा जनता की आवाज को किया बुलंद

Bihar News : पालीगंज विधायक संदीप सौरभ ने अपने कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. जिसका लोकार्पण भाकपा (माले) के महासचिव कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य ने किया......पढ़िए आगे

विधायक ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : भाकपा (माले) के महासचिव कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य ने आज पालीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ० संदीप सौरभ के पाँच वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित रिपोर्ट कार्ड का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में महागठबंधन के कई नेता, कार्यकर्ताओं और हजारों आम जनता ने भागीदारी की! कार्यक्रम की अध्यक्षता माले नेता अनवर हुसैन ने की। वक्ताओं ने कहा कि पालीगंज के विधायक ने अपने कार्यकाल में जनता से किए गए वादों को निभाया, विधानसभा क्षेत्र की अधूरी ज़रूरतों को पूरा किया और मूलभूत विकास कार्यों को गति दी। साथ ही साथ उन्होंने बिहार की जनता के ज्वलंत मुद्दों को भी लगातार सदन में उठाया और जनता के साथ मिलकर संघर्षों के बल पर कई समस्याओं का समाधान कराया।

सभा को संबोधित करते हुए डॉ कृष्णा प्रसाद यादव ने कहा कि आज बिहार और देश के सामने साज़िशों के बल पर चलने वाली सरकार है जो जनता के वोट के अधिकार के साथ साथ आरक्षण, शिक्षा और रोज़गार की चोरी कर रही है। उन्होंने आगामी चुनाव में एक बार फिर से पालीगंज से महागठबंधन को भारी बहुमत से जीत दिलवाने की अपील की। पालीगंज विधायक डॉ. संदीप सौरभ ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, सिंचाई, महिला सशक्तिकरण और युवाओं के रोजगार जैसे विषयों पर ठोस पहल की गई है। वर्षों से अधूरे पड़े कार्यों को पूरा किया गया और जनता की आवाज़ को हर मंच पर बुलंदी से रखा गया।

कामरेड दीपांकर ने कहा कि यह रिपोर्ट कार्ड सिर्फ़ आँकड़ों का ब्यौरा नहीं, बल्कि संघर्ष और जनसंपर्क के ज़रिए हासिल की गई उपलब्धियों का प्रमाण है। उन्होंने भाजपा जदयू सरकार की ‘वोट चोरी’ की साज़िशों का पर्दाफ़ाश करते हुए महिलाओं के खाते में 10 हज़ार देने को ‘वोट ख़रीदी’ करार दिया और बिहार की महिलाओं को माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के कर्ज के मकड़जाल से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार बदलने का आह्वान किया! 

इस दौरान माले जिला सचिव अमर, केंद्रीय कमेटी सदस्य संतोष सहर, डॉ कृष्ण प्रसाद जी (राजद नेता) अरविंद कुशवाहा जी (राजद नेता), आशा देवी जी (पूर्व मुखिया), मंगल यादव जी (किसान नेता), राम प्रवेश यादव जी (पैक्स अध्यक्ष), अमरसेन दास, सुरेन्द्र पासवान, सतीश पटेल जी, गौतम शर्मा जी, आनंद कुमार यादव, नवल किशोर यादव जी (राजद नेता), विजेंद्र यादव जी (राजद नेता) दीनानाथ यादव, गणेश दत्त (पूर्व मुखिया) सहित महागठबंधन के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नरोत्तम की रिपोर्ट