Bihar Politics: 'जिहाद मतलब अपने लिए आवाज उठाना'...,पप्पू यादव ने मौलाना मदनी के बयान का किया समर्थन

Bihar Politics: मौलाना मदनी द्वारा जुल्म के खिलाफ जिहाद की बात कहे जाने पर पप्पू यादव ने उनका समर्थन किया। उन्होंने कहा कि जिहाद का मतलब आतंकवाद नहीं, अपने बचाव के लिए आवाज उठाना होता है।

पप्पू यादव का बयान - फोटो : social media

Bihar Politics:  पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने रविवार को कई मुद्दों पर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ तीखे बयान दिए। उन्होंने कांग्रेस के बिहार गठबंधन में बने रहने पर सवाल उठाया। मौलाना मदनी के ‘जिहाद’ वाले बयान का समर्थन किया और भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। मौलाना मदनी के बयान पर पप्पू यादव ने कहा कि देश के अल्पसंख्यकों ने कोर्ट का सम्मान किया है। उनको व्यक्तिगत ऐसा लग रहा है तो वो ऐसा बोल रहे हैं।

कांग्रेस गठबंधन में क्यों? 

चुनावी हार के बाद कांग्रेस की समीक्षा बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में कांग्रेस को अब गठबंधन में रहने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस क्यों गठबंधन में है, यह मेरी समझ से बाहर है। चुनाव अभी नहीं होने हैं। सभी पार्टियाँ स्वतंत्र रूप से अपने संगठन को मजबूत करें। जनहित के मुद्दों पर विपक्ष एक है, पर गठबंधन का कोई मतलब नहीं है।

मौलाना मदनी के ‘जिहाद’ बयान का समर्थन

मौलाना मदनी द्वारा जुल्म के खिलाफ जिहाद की बात कहे जाने पर पप्पू यादव ने उनका समर्थन किया। उन्होंने कहा कि जिहाद का मतलब आतंकवाद नहीं, अपने बचाव के लिए आवाज उठाना होता है। जैसे हिंदू मुश्किल समय में भगवान को याद करते हैं, वैसे ही मुस्लिम जिहाद शब्द का इस्तेमाल करते हैं। जब गरीबों-कमजोरों पर जुल्म हो, बुलडोजर से बिना कानून के कार्रवाई हो, तो लोग क्या करें?” उन्होंने कहा कि जब किसी के पास कोई रास्ता नहीं बचता, तो वह “मरता क्या नहीं करता” वाली स्थिति में पहुंच जाता है।

बाबरी मस्जिद और तीन तलाक फैसले पर टिप्पणी

मदनी के बयान पर बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बाबरी मस्जिद और तीन तलाक का फैसला सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी के दबाव में दिया। मुस्लिम समाज ने फैसला मान लिया था, तब विरोध नहीं किया। अब बोलने से क्या फायदा?”

गांधी परिवार को ‘फंसाने’ का आरोप

पप्पू यादव ने नेशनल हेराल्ड केस पर भी भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुद्दों से भटकाने के लिए गांधी परिवार को फिर से केस में फंसाया जा रहा है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह से राहुल गांधी और सोनिया गांधी सात जन्म तक नहीं डरेंगे। उन्होंने लालू–राबड़ी को आवास खाली कराने के नोटिस को भी “राजनीतिक बदले की कार्रवाई” बताया।

गिरिराज सिंह की संपत्ति जांच की मांग

लालू यादव की संपत्ति पर भाजपा नेता गिरिराज सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि हमाम में सब नंगे हैं। गिरिराज सिंह महादेव और संविधान की कसम खाएं और 25–30 साल की अपनी संपत्ति की जांच कराएं। भाजपा नेताओं और अधिकारियों की संपत्ति की भी हाई कोर्ट मॉनिटरिंग में जांच होनी चाहिए।

पटना से अभिजीत की रिपोर्ट