Patna Airport: पटना एयरपोर्ट को इस काम के लिए जू की पड़ी जरूरत! जाने ऐसा क्या हुआ कि चिड़ियां घर को करनी बड़ी ये डिमांड
Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन को आसान बनाने के लिए 12 हाई मास्ट पोल लाइट लगायी जाएंगी। इससे 550 मीटर की विजिबिलिटी में भी विमान सुरक्षित टेकऑफ और लैंडिंग कर सकेंगे।
Patna Airport: पटना एयरपोर्ट देश के सबसे व्यस्त क्षेत्रीय हवाईअड्डों में से एक है। यहाँ हर साल लाखों यात्री सफर करते हैं,लेकिन सर्दियों में कोहरा और खराब मौसम के कारण फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित होता है। अक्सर ऐसा होता है कि विजिबिलिटी 1000 मीटर से कम होने पर विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ मुश्किल हो जाती है।इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने रनवे के किनारे 12 हाई मास्ट पोल लाइट लगाने का निर्णय लिया है। हाई मास्ट पोल लाइट प्रोजेक्ट को लेकर एक बड़ी बाधा सामने आई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसके लिए पटना जू से जमीन की मांग की है, लेकिन जू प्रशासन ने पेड़ों के कटने और क्षेत्र कम होने की वजह से इस पर आपत्ति जताई है।
जू प्रशासन का कहना है कि जमीन देने से पहले वन विभाग से अप्रूवल लेना जरूरी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी को "प्रवेश पोर्टल" पर डिटेल भरनी होगी।बदले में जमीन देने की शर्त भी रखी गई है।अगर जमीन नहीं दी जाती और सिर्फ अप्रूवल मिल जाता है तो पटना जू का एरिया छोटा हो जाएगा, जो पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण के लिहाज से चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है। यही कारण है कि यह प्रोजेक्ट अभी अटका हुआ है।
हाई मास्ट पोल लाइट की खासियत
हाई मास्ट पोल लाइट की खासियत यह होगी कि विजिबिलिटी घटकर 550 मीटर रह जाने पर भी विमान सुरक्षित रूप से उड़ान भर सकेंगे या उतर सकेंगे। इसका सीधा फायदा यात्रियों को मिलेगा क्योंकि फ्लाइट कैंसिलेशन और डायवर्जन की घटनाएं काफी हद तक खत्म हो जाएंगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट में कुल 900 मीटर की लंबाई में 12 हाई मास्ट पोल लाइट लगाई जाएंगी।एक पोल में 40 लाइटें लगाई जाएंगी।एक पोल से दूसरे पोल की दूरी करीब 3 मीटर होगी।रनवे पर विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए इन्हें विशेष ऊँचाई और कोण पर लगाया जाएगा।फ्लाइट की लैंडिंग और टेकऑफ दोनों प्रक्रियाओं में सुरक्षा बढ़ेगी।इन लाइटों की मदद से एयरपोर्ट न सिर्फ कोहरे वाले मौसम में बल्कि बारिश और अन्य खराब मौसम की परिस्थितियों में भी बेहतर ढंग से काम करेगा।
यात्रियों और एयरपोर्ट ऑपरेशन को क्या फायदा होगा?
हाई मास्ट पोल लाइट लगने के बाद पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन काफी आसान हो जाएगा।99% फ्लाइट कैंसिलेशन की समस्या खत्म हो जाएगी।यात्रियों को बार-बार होने वाली देरी और डायवर्जन से राहत मिलेगी।एयरपोर्ट की सेफ्टी स्टैंडर्ड और बढ़ जाएगी।पटना एयरपोर्ट क्षेत्रीय उड़ानों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए भी अधिक आकर्षक बनेगा।डीजीसीए को इस प्रोजेक्ट की डिमांड रिपोर्ट भेजी जा चुकी है और जैसे ही अप्रूवल मिलता है, काम तेजी से शुरू किया जाएगा।