पटना एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट पर सीआईएसएफ और पुलिस, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता मुस्तैद

पटना हवाईअड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर के मेल कर बम से उड़ाने की बातें कही हैं. इस धमकी के बाद से सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं.

Patna airport receives bomb threat- फोटो : news4nation

Patna Airport: जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पटना को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. सूत्रों के अनुसार शनिवार को एयरपोर्ट के  डायरेक्टर को मेल कर बम से हवाईअड्डे को उड़ाने की धमकी दे गई है. पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर के मेल पर दी गई इस धमकी के बाद सीआईएसएफ और पुलिस की टीम को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू हो गई है. हाल के दिनों में कई बार ऐसे धमकी भरे फोन कॉल और मेल पहले भी आये हैं जिसमें पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई थी. हालांकि बाद में इस प्रकार की धमकी शरारती तत्वों के कृत्य के रूप में उजागर हुए. 


वहीं इस बार एयरपोर्ट के डायरेक्टर को मेल कर दी गई इस धमकी ने फिर से सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. साथ ही इस प्रकार की धमकी के पीछे कौन लोग हैं इसे लेकर जांच की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. मेल कहाँ से आया और उसका मकसद क्या है इसकी शिनाख्त की जा रही है. इसके साथ ही पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा भी चाक चौबंद की गई है. किसी प्रकार की अनहोनी को टालने के लिए तमाम सुरक्षा इंतजामों को देखा जा रहा है. डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता सहित अन्य जांच बलों की रेगुलर जांच प्रक्रिया भी जारी है. 


चिराग पासवान को मिली धमकी 

इसके पहले केंद्रीय मंत्री और लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी मिली है। सोशल मीडिया पर चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी मिली है। एक इंस्टाग्राम अकाउंट से उन्हें 20 जुलाई तक बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने अपने अकाउंट का नाम टाइगर मिराज इदरीसी बताया है। वहीं इसको लेकर जमुई सांसद और चिराग पासवान के जीजा ने ट्विट कर राजद पर आरोप लगाया है। 

साइबर थाना में शिकायत दर्ज 

वहीं धमकी मिलने के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया। इस मामले को लेकर लोजपा (रा) के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट की ओर से साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम पोस्ट पर चिराग पासवान को बम से उड़ाने की सीधी धमकी दी गई है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।


जंगलराज 2.0 लाना चाहते हैं राजद के आपराधिक तत्व 

जमुई सांसद अरुण भारती ने ट्विट कर कहा कि, अप्रत्याशित हार के डर से राजद के आपराधिक तत्व जो बिहार में जंगलराज 2.0 लाना चाहते हैं बौखलाहट में अब चिराग पासवान जी को सोशल मीडिया पर बम से उड़ाने की धमकी दे रहे हैं। धमकी सम्मानित युट्यूबर पत्रकार के पोस्ट पर दी गई। FIR संख्या 1592/25, दिनांक 11.07.2025, साइबर थाना पटना में दर्ज है।