Patna Fire:पटना में रातोंरात आग का तांडव, रेस्टोरेंट जलकर राख, बाल-बाल बचे लोग

Patna Fire: पटना में देर रात ऐसा हादसा हुआ कि आसपास के लोग घबराहट और हड़कंप में डूब गए। ...

पटना में रातोंरात आग का तांडव,- फोटो : social Media

Patna Fire: पटना में देर रात ऐसा हादसा हुआ कि आसपास के लोग घबराहट और हड़कंप में डूब गए। रात लगभग 11:45 बजे, जब ग्राहकों का जाना और हिसाब-किताब का वक्त था, तभी किचन में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी। आग ने इतनी तेजी पकड़ ली कि रेस्टोरेंट की फाल्स सीलिंग तक अपनी चपेट में ले लिया। पाटलिपुत्र गोलंबर स्थित एक प्रमुख रेस्टोरेंट में सोमवार की अचानक आग लग गई।

घटना के वक्त रेस्टोरेंट में ग्राहक नहीं थे, वरना यह हादसा बड़ी त्रासदी में बदल सकता था। आग लगते ही मालिक और कर्मचारी सड़क की तरफ भागे, वहीं कुछ कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए किचन के बगल रखे 6 गैस सिलेंडर बाहर निकालने का साहसिक काम किया।

सूचना पाते ही दमकल की 12 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुँच गईं। आग ने दो घंटे तक अपना कहर बरकरार रखा, लेकिन दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत और सावधानी के बाद रात डेढ़ बजे तक आग पर काबू पाया गया। आग ने रेस्टोरेंट के इंटीरियर और फर्नीचर को गंभीर नुकसान पहुँचाया, लेकिन किसी के हताहत न होने से लोग राहत की सांस ले सके।

रेस्टोरेंट के पास रिहायशी फ्लैट्स होने की वजह से आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि दमकल कर्मियों ने हर संभव तरीके से आग को फैलने से रोका और इलाके को सुरक्षित किया।

दमकल अधिकारी ने बताया कि आग की वजह किचन में शॉर्ट सर्किट थी। हालांकि कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश करते रहे, मगर आग की तेज़ी के सामने उनका प्रयास सफल नहीं हुआ। लेकिन उनका साहस और तत्परता संभावित बड़ी त्रासदी से बचाने में कारगर साबित हुई।