Love Affair Crime: प्यार में खौफनाक साजिश, पत्नी ने मामा प्रेमी संग रचाया प्लान, पति की गला कसकर हत्या

Love Affair Crime: इश्क में अंधी हुई पत्नी मीरा ने अपने मामा और साथी संग मिलकर पति की हत्या की साजिश रची।..

 Creepy conspiracy in love
प्यार में खौफनाक साजिश- फोटो : social Media

Love Affair Crime: इश्क में अंधी हुई पत्नी मीरा ने अपने मामा और साथी संग मिलकर पति  की हत्या की साजिश रची। पुलिस ने मामले का राजफाश कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।लखनऊ  के नगराम इलाके से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने रिश्तों की पवित्रता को शर्मसार कर दिया।

19 सितंबर को सलेमपुर गांव के नाले से बरामद युवक का शव रामफेर का निकला। उसकी पत्नी मीरा ने शुरुआत में रंजिश के चलते गांव के कुछ लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के नेतृत्व में बनी तीन पुलिस टीमों की बारीक जांच और महिला दरोगा की पूछताछ में सच सामने आ गया।

डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि मुख्य आरोपी बसंत लाल, जो मृतक का मामा है, ने पूछताछ में हत्या की पूरी कहानी कबूल की। उसने बताया कि साथी केतार ने रामफेर को शराब पीने के बहाने बुलाया। रामफेर को शराब पिलाई गई और जब वह नशे में धुत हो गया तो गमछे से गला कस दिया गया। इसके बाद अर्धमृत हालत में नाले में फेंक दिया गया, जहां पानी में तड़पते-तड़पते उसकी मौत हो गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण डूबना दर्ज हुआ था, लेकिन पुलिस की सक्रियता से हत्या की असली गुत्थी सुलझ गई। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त गमछा भी बरामद कर लिया है।

पूछताछ में मीरा ने कबूल किया कि उसका पति शराब का आदी था और अक्सर मारपीट करता था। इस बीच उसके मामा बसंत लाल से प्रेम संबंध हो गए। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन रामफेर उनके बीच दीवार बना हुआ था। इसी कारण मीरा ने मामा और साथी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रची।

डीसीपी अग्रवाल ने इस सनसनीखेज हत्या कांड का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।