Bihar Vande Bharat Express:पटना समेत बिहार को मिलेगी रेल सौगात, अमृत भारत की दो और वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल जारी, 15 सितंबर से गूंजेगी रेल की सीटी
रेलवे ने बाकायदा दो अमृत भारत की और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की समय-सारिणी जारी कर दी है। ...
Bihar Vande Bharat Express: 15 सितंबर को बिहार की ज़मीन से रेल की राजनीति में एक नया पन्ना जुड़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया से वर्चुअल माध्यम से जोगबनी–ईरोड अमृत भारत और सहरसा–छेहरटा (अमृतसर) अमृत भारत के साथ-साथ जोगबनी–दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही कटिहार–सिलीगुड़ी एक्सप्रेस का भी शुभारंभ होगा। यह महज़ ट्रेनों का उद्घाटन नहीं, बल्कि बिहार के ज़रिए दक्षिण, पंजाब और पूर्वांचल तक सत्ता और संवेदनाओं की रेल पटरियों पर बिछाई जा रही सियासी बिसात है।
रेलवे ने बाकायदा इन उद्घाटन स्पेशल ट्रेनों की समय-सारिणी जारी कर दी है। पूर्व मध्य रेल की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और बड़े नेटवर्क कनेक्शन को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों के रूट इस तरह तैयार किए गए हैं कि बिहार का आम मुसाफ़िर भी दिल्ली, पंजाब और तमिलनाडु तक सीधी आवाजाही कर सके।
जोगबनी–ईरोड अमृत भारत 15 सितंबर को शाम 3:30 बजे जोगबनी से रवाना होगी और पूर्णिया, कटिहार, बरौनी, पाटलिपुत्र होते हुए नागपुर, विजयवाड़ा पार कर 18 सितंबर की सुबह ईरोड (तमिलनाडु) पहुंचेगी। दूसरी ओर, सहरसा–छेहरटा अमृत भारत सुपौल, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर होते हुए 17 सितंबर की रात पंजाब के छेहरटा पहुंचेगी। यह ट्रेनों का सफ़र पूर्वांचल से लेकर पंजाब के खेतों तक एक नई रेल डोर गढ़ेगा।
वहीं, जोगबनी–दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस फारबिसगंज, अररिया, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए रात में दानापुर पहुंचेगी। वंदे भारत का यह नया अध्याय, बिहार को हाईस्पीड रेल सफ़र की आधुनिकता से जोड़ते हुए सत्ता की रेल राजनीति में भी नई धार देगा।
सियासी जानकारों का मानना है कि यह उद्घाटन केवल यात्री सुविधा का मामला नहीं, बल्कि बिहार को केंद्र में रखकर पूरे उत्तर भारत और दक्षिण तक विकास और सत्ता के संदेश की डगर तैयार करना है। पूर्वांचल से पंजाब और तमिलनाडु तक जाती रेल पटरियाँ चुनावी राजनीति में भी प्रतीक बनकर उभरेंगी।
रेल का यह वर्चुअल जलवा बिहार की धरती से निकलकर पूरे हिंदुस्तान में गूंजने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी इस मंच से एक तीर से कई निशाने साधते दिखेंगे विकास का वादा, यात्रियों की राहत और चुनावी रणनीति का संकेत।