दिल्ली हाई कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर, खाली कराया गया कोर्ट

Bomb threat in Delhi High Court
Bomb threat in Delhi High Court- फोटो : news4nation

High Court : राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को हाई अलर्ट की स्थिति बन गई जब दिल्ली हाई कोर्ट को एक बम धमकी भरा पत्र मिला। पत्र में दावा किया गया कि न्यायाधीश के कक्ष सहित कोर्ट परिसर के विभिन्न हिस्सों में तीन विस्फोटक उपकरण रखे गए हैं और दोपहर 2 बजे तक परिसर खाली करने की चेतावनी दी गई थी। पत्र में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े लोगों का भी जिक्र किया गया और कहा गया कि दोपहर की नमाज़ के तुरंत बाद जज के कक्ष में विस्फोट किया जाएगा।


इस सूचना के बाद कोर्ट परिसर को तत्काल खाली कराया गया और बम निरोधक दस्तों ने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। दिल्ली पुलिस ने घटनास्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी है और आधिकारिक बयान का इंतज़ार किया जा रहा है। इसी दिन राजधानी के तीन अन्य अहम संस्थानों — मुख्यमंत्री सचिवालय, मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) और यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (यूसीएमएस) — को भी बम की धमकियाँ मिलीं। इन धमकियों में दावा किया गया था कि इन स्थानों के एक किलोमीटर के दायरे में आरडीएक्स रखा गया है।


पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत तुरंत कार्रवाई की। बम डिटेक्शन एंड डिस्पोज़ल टीम्स (BDDT) को तीनों स्थानों पर तैनात किया गया, जिन्होंने गहन तलाशी अभियान चलाया। बाद में इन धमकियों को अफवाह करार दिया गया, हालांकि एहतियातन सभी सुरक्षा उपाय जारी रहे।


इन घटनाओं के बाद राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है, और खुफिया एजेंसियां मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।