Patna Crime: पटना के बिहटा में राखी के दिन चोर! बंद घर से 10 लाख के गहने और नकदी ले गए चोर

Patna Crime: पटना जिले के बिहटा में राखी के दिन चोरों ने बंद घर से 10 लाख रुपये के गहने और नकदी चुरा लिए। घटना ने पुलिस गश्ती पर सवाल खड़े किए।

चोरो का आतंक!- फोटो : social media

Patna Crime: राखी के मौके पर जब देशभर में भाई-बहन का प्यार मनाया जा रहा था, पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के खेदलपुरा गांव में एक परिवार के लिए यह दिन दर्दनाक बन गया। चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर करीब ₹10 लाख के सोने के गहने और ₹8-9 हजार नकदी चुरा लिए।

कैसे हुई वारदात

पुलिस के अनुसार, देर रात चोर घर के मेन गेट का ताला काटकर अंदर घुसे और कमरे में रखे गोदरेज को तोड़कर उसमें रखे गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। घर लौटने पर मालकिन बेबी देवी ने देखा कि सामान बिखरा हुआ है और कीमती गहने व नकदी गायब हैं।

राखी पर मायके गई थीं मालकिन

बेबी देवी ने बताया कि वह राखी पर अपने बच्चों के साथ मायके गई थीं। सुबह गांव के लोगों से फोन पर चोरी की खबर मिली। घर पहुंचते ही उन्होंने देखा कि चोरी का पूरा मंजर सामने है। उनका संदेह है कि इस वारदात के पीछे आसपास सक्रिय स्मैकर गैंग का हाथ हो सकता है।

पुलिस गश्ती पर उठे सवाल

चोरी की घटना बिहटा थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर हुई, जिससे पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। बिहटा थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और चोरों की तलाश के लिए पुलिस की विशेष टीम बनाई गई है।