Bihar Crime: घूस का खेल खत्म, पटना के दारोगा को 4 साल की सजा, केस डायरी मैनेज करने की मांग में पकड़ा गया था भ्रष्ट ASI

Bihar Crime: बिहार पुलिस एक बार फिर शर्मसार हुई है। दारोगा एक शिकायतकर्ता से केस डायरी पीड़ित के पक्ष में लिखने के नाम पर 10,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था।

दारोगा के घूस का खेल खत्म- फोटो : social Media

Bihar Crime: बिहार पुलिस एक बार फिर शर्मसार हुई है। पटना की विजिलेंस अदालत ने जक्कनपुर थाना के तत्कालीन एएसआई अमरजीत कुमार को भ्रष्टाचार के मामले में दोषी करार देते हुए चार साल की कैद और 10 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। घूस के खेल में पकड़े गए इस पुलिसकर्मी पर आरोप था कि वह एक शिकायतकर्ता से केस डायरी पीड़ित के पक्ष में लिखने के नाम पर 10,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था।

यह मामला वर्ष 2016 का है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि अमरजीत कुमार ने न सिर्फ उससे घूस मांगी, बल्कि मामले को उलझाकर उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करता रहा। पीड़ित ने हिम्मत दिखाते हुए निगरानी विभाग से शिकायत की, जिसके बाद विजिलेंस ने ट्रैप लगाकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया था।

गुरुवार को निगरानी की अदालत ने सभी आरोपों को साबित मानते हुए अमरजीत कुमार को जेल भेजने का आदेश दिया। फैसले के बाद यह साफ हो गया कि ‘केस मैनेज’ की दलाली में लगे पुलिसकर्मियों पर अब अदालतें कड़ा रुख अपना रही हैं।

हाल के दिनों में बिहार पुलिस पर कई बार सवाल उठे हैं। कुछ दिन पहले ही नदी थाना के एक एएसआई और एक कांस्टेबल को तेज रफ्तार बाइक रोकने के बाद गाली-गलौज करने पर सस्पेंड कर दिया गया था। अब जक्कनपुर के इस घूसकांड ने पुलिस विभाग पर एक और काला धब्बा लगा दिया है।

बहरहाल अमरजीत कुमार की गिरफ्तारी और सजा यह संदेश देती है कि वर्दी में छिपे भ्रष्टाचार को अब न निगलने दिया जाएगा, न माफ किया जाएगा।